ETV Bharat / city

विदेश में आदिवासी छात्रों की पढ़ाई का खुला द्वार, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने की झारखंड सरकार की प्रशंसा

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 5:07 PM IST

झारखंड के होनहार आदिवासी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी पहल की है. मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकारी खर्चे पर विदेश में उच्च शिक्षा का मौका देने की इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है. ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने भी झारखंड सरकार की प्रशंसा की है.

scholarship scheme
scholarship scheme for tribal students

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर हर साल झारखंड के दस होनहार आदिवासी छात्रों को सरकार के स्कॉलरशिप पर विदेश में पढ़ने का मौका मिलेगा. आज से यह द्वार खुल चुका है. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोलकाता में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त निक लो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित एक पत्र के माध्यम से 'मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना' को सफलतापूर्वक शुरू करने और आदिवासी समुदायों के छात्रों को विदेश जाने में मदद करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं बन पाने पर दुख व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड के आदिवासी छात्र पढ़ने जाएंगे सात समंदर पार, सौ साल तक करना पड़ा इंतजार, सीएम का आभार

योजना के सफल क्रियान्वयन और ब्रिटेन में उच्च अध्ययन के लिए फर्स्ट बैच को भेजने पर ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि 'मेरे दिल में खुशी और दुख दोनों का भाव है. खुशी इस बात की है क्योंकि मैं झारखंड सरकार को यूनाइटेड किंगडम में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आदिवासी समुदायों के छात्रों के लिए मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना शुरू करने के लिए हार्दिक धन्यवाद और बधाई देता हूं. उन्होंने कहा है कि सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं बन पाने पर मुझे खेद है.'

scholarship scheme
ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने की झारखंड सरकार की प्रशंसा

झारखंड के साथ बड़ी साझेदारी का वादा

हाशिये पर पड़े समुदायों का सहयोग करने के लिए राज्य सरकार की दूरदर्शी पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'उच्च शिक्षा में पहुंच की असमानताओं को दूर करने की दिशा में मैं आपको इस दूरदर्शी पहल को आगे बढ़ाने के लिए बधाई देता हूं, ताकि हाशिये पर पड़े समुदायों द्वारा उच्च शिक्षा तक पहुंच की असमानताओं को दूर किया जा सके. झारखंड और यूनाइटेड किंगडम के बीच ज्ञान की साझेदारी को चलाने के लिए आपका नेतृत्व और झारखंड राज्य सरकार के प्रयास सबसे अधिक प्रशंसा के पात्र हैं.

यूके के विश्वविद्यालयों में पहले समूह का स्वागत करते हुए उन्होंने लिखा, यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में मास्टर्स प्रोग्राम के लिए चुने गए छह स्कॉलर्स के पहले समूह का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.