ETV Bharat / city

हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर BJP जनता के बीच पेश करेगी कंपाइल रिपोर्ट, चलाएगी आंदोलन

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 5:41 PM IST

हेमंत सोरेन सरकार अपने एक साल पूरे करने वाली है. इसके लिए सरकार जनता के बीच अपनी रिपोर्ट देने की तैयारी कर रही है. विपक्ष भी सरकार के एक साल पूरे होने पर एक कंपाइल रिपोर्ट पेश करेगी जिसमें वे बताएगी कि उन्होंने एक साल में किया किया था और मौजूदा सरकार उनसे कितनी पीछे है.

BJP to present compile report on 1 year of Hemant government
बीजेपी की बैठक

रांची: प्रदेश भाजपा हेमंत सरकार के 1 साल पूरा होने पर तुलनात्मक रिपोर्ट जनता के बीच पेश करेगी. जिसमें बताया जाएगा कि भाजपा के शासनकाल में 1 वर्षों में क्या कुछ विकास के कार्य किए गए थे और वर्तमान सरकार ने 1 साल में क्या किया है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को झारखंड भाजपा के नवनियुक्त सह प्रभारी और बांकुड़ा के सांसद डॉ सुभाष सरकार की मौजूदगी में की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

डॉ सुभाष सरकार का बयान

बेरोजगारी खत्म करने के लिए सरकार ने नहीं उठाए कोई कदम

भाजपा के सह प्रभारी डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि झारखंड में कोई सरकार नाम की चीज नहीं है. यहां बेरोजगारी खत्म करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि धान की कीमत 2500 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक धान खरीद भी शुरू नहीं हुई है. एक बार आदेश भी निकला गया, लेकिन उसे रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि कम कीमत पर किसान धान बेचने को मजबूर है और गलत तरीके से यह पैसे सरकारी और पॉलिटिकल लोगों के पास ही जा रहा है, यह सभी स्तर पर हो रहा है. सुभाष सरकार ने कहा कि इस सरकार को सबक सिखाएंगे. जनता भी इस सरकार से नाराज है और जनता तक इन सभी बातों को पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड के वीर सपूत परमवीर चक्र लांस नायक अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस आज

बीजेपी चलाएगी आंदोलन

सुभाष सरकार ने कहा कि संगठन पूरी तरह से खड़ी है, सभी स्तर पर कार्यकर्ता जुझारू है और जनता के साथ संपर्क बढ़ा रहे हैं और नियमितरूप से जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा आंदोलन चलाएगी, जिसमे जनता को भी शामिल करेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता के पैसे को लूट रही है. 1 वर्ष में कोई भी डेवलपमेंट का काम नहीं हुआ है. इन सारी बातों को लेकर सभी स्तर पर भाजपा आंदोलन चलाएगी.

Last Updated : Dec 3, 2020, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.