ETV Bharat / city

कांग्रेस की किसान ऋण माफी योजना, आंखों में धूल झोंकने जैसा: बीजेपी

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:07 PM IST

किसान ऋण माफी योजना पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस किसानों को ऋण माफी के नाम पर ठगने का काम कर रही है.

BJP statement on Congress on farmer loan case in jharkhand, news of jharkhand BJP, News of jharkhand farmer loan waiver, झारखंड में किसान ऋण मामले पर कांग्रेस पर भाजपा का बयान, झारखंड बीजेपी की खबरें, झारखंड में किसान ऋण माफी की खबरें
बीजेपी ऑफिस रांची

रांची: किसानों के ऋण माफ किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस किसानों को ऋण माफी के नाम पर ठगने का काम कर रही है. किसानों का गला घोंटने वाली कांग्रेस कभी भी किसानों की हितैषी नहीं हो सकती है.

कांग्रेस पर निशाना
आदित्य साहू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत पांच एकड़ तक की भूमि वाले किसानों को 25 हजार रुपए देने का कार्यक्रम चलाया था. कांग्रेस इस योजना को बंद करते हुए अब ऋण माफी की बात कर रही है, जो घुमाकर नाक पकड़ने की कहावत को चरितार्थ करता है.


'कांग्रेस की कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतर'
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषणा किया था कि सरकार गठन के तत्काल बाद 2 लाख तक के सभी कृषि ऋण माफ कर दिए जाएंगे. लेकिन पलटुमार कांगेस अब मात्र 25 हजार माफी की बात कर रही है. यह पार्टी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के बजाए नए वादे करना है. यह किसानों के साथ छलावा है. कांग्रेस की कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतर है.

ये भी पढ़ें- 9 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद

'भाजपा सरकार किसानों के विकास और उन्नति के लिए कटिबद्ध है'

उन्होंने कहा कि उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस इस तरह की बयानबाजी कर रही है. जनता के आक्रोश को देखते हुए कांग्रेस-झामुमो जनता को बरगलाने की फिर से कोशिश कर रहे हैं. जनता इस उपचुनाव में इनके ढकोसले वादे में नहीं आने वाली है. राज्य के किसान इस सरकार से पूरी तरह नाराज हैं. धनखेती के दौरान पूरे राज्य में यूरिया की कालाबाजारी हुई. सरकार इस पर बड़ी कार्रवाई के बजाए रोना रो रही है. जबकि रघुवर काल में इस तरह की कोई परेशानी किसानों को नहीं झेलनी पड़ी. भाजपा सरकार किसानों के विकास और उन्नति के लिए कटिबद्ध है और रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.