ETV Bharat / city

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- जेपीसीसी प्रेसिडेंट को अपने विधायकों पर विश्वास नहीं

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 11:30 AM IST

झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के 'ऑपरेशन लोटस' के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का आरोप बेबुनियाद है.

Bjp state president deepak prakash
दीपक प्रकाश, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के मंत्री और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव पर पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बुधवार को कहा कि उरांव का बीजेपी पर 'ऑपरेशन लोटस' का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने उरांव को सलाह दी है कि वह पहले अपना घर संभालें. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि उरांव के इस बयान से यह साफ होता है कि उन्हें अपनी पार्टी की ईंट और चहारदीवारी पर भरोसा नहीं रहा.

दीपक प्रकाश का बयान
बीजेपी अध्यक्ष का आरोप,अनाप-शनाप बोल रहे हैं उरांव
दीपक प्रकाश ने कहा कि उरांव का जो बयान आया है वह बहुत ही आपत्तिजनक है. उन्हें अपने विधायकों पर विश्वास नहीं है, इसलिए इस प्रकार का अनाप-शनाप बयान बोल कर अपने आप को चर्चित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को कंट्रोल करने में राज्य सरकार असफल साबित हुई है. यही वजह है कि सरकार और मंत्री लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विधायकों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस, कहा- झारखंड में भी 'ऑपरेशन लोटस' की कोशिश में BJP


उरांव का आरोप, कांग्रेस विधायकों को बीजेपी दे रही प्रलोभन
राज्य में वित्त मंत्री और जेपीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस के 4 विधायकों पर डोरे डालकर उन्हें अपने खेमे में लाने की कोशिश में लगी है. उन्होंने कथित तौर पर यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों के लिए पैसे का भी प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान ही इस तरह की बात सामने आई थी. इस बाबत उन्हें कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह को भी सूचित किया है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.