ETV Bharat / city

सदन के बाहर हंगामा, बीजेपी विधायकों ने फाड़ा श्वेत पत्र

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 11:43 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन में मंगलवार को पेश किए गए श्वेत पत्र को फाड़ कर विरोध जताया. श्वेत पत्र पर कथित रूप से सरकार की उन योजनाओं का भी जिक्र किया गया, जिनसे लोगों को अपेक्षाकृत लाभ नहीं मिल पाया.

BJP MLA Amit Mandal tore the paper of House
अमित मंडल

रांची: झारखंड विधानसभा के पंचम बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन में मंगलवार को पेश किए गए श्वेत पत्र को फाड़ कर विरोध जताया. विधायक अमित मंडल ने श्वेत पत्र को फाड़ कर पार्टी का विरोध दर्ज कराया.

देखिए वीडियो

इस मौके पर उनके साथ पार्टी विधायक आलोक चौरसिया, नवीन जायसवाल, रणधीर सिंह समेत अन्य विधायक मौजूद थे. दरअसल, मौजूदा महागठबंधन की सरकार ने मंगलवार को आर्थिक सर्वे के साथ-साथ राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति को लेकर एक श्वेत पत्र भी सदन में पेश किया था.

श्वेत पत्र पर कथित रूप से सरकार की उन योजनाओं का भी जिक्र किया गया, जिनसे लोगों को अपेक्षाकृत लाभ नहीं मिल पाया. इसके साथ ही श्वेत पत्र में सरकार के आय-व्यय का विवरण के साथ कथित तौर पर अनुपयोगी योजनाओं की भी चर्चा की गई है. श्वेत पत्र में इस बात को भी दर्शाया गया है कि राज्य सरकार के प्रति व्यक्ति आय के में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि सत्ता में आने के बाद राज्य सरकार ने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें विरासत में खाली खजाना सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.