ETV Bharat / city

रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:40 PM IST

शुक्रवार 19 जून को झारखंड में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक उठा-पटक चरम पर है. बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को राजनीतिक क्वॉरेंटाइन में रखा है. साथ ही महागठबंधन ने भी अपने विधायकों को एकत्रित रखा है. साथ ही बीजेपी-जेएमएम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

BJP-JMM Comfortable in jharkhand rajya sabha election
झारखंड राज्यसभा चुनाव

रांची: प्रदेश के 2 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को होने वाली वोटिंग पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने 'गिद्ध दृष्टि' लगा रखी है. वैसे तो एक-एक सीट पर जीत हासिल करने के लिए दोनों खेमे के पास पर्याप्त आंकड़े हैं. लेकिन चुनावी मैदान में तीसरे उम्मीदवार के रूप में उतरे कांग्रेस के शाहजादा अनवर ने उन सारे समीकरण पर सवाल खड़ा कर दिया है. तीसरे उम्मीदवार की उपस्थिति का साइड इफेक्ट ही है कि बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को 'निगेहबानी' में रखा है. वहीं महागठबंधन के विधायक भी एकजुट हैं.

देखें पूरी खबर

आंकड़ो के मामले में जेएमएम सबसे कम्फर्टेबल

दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन की जीत को लेकर कम्फर्ट पॉजिशन में है. विधानसभा के आंकड़ों के हिसाब से प्रथम वरीयता वाले 27 विधायकों के वोट शिबू सोरेन को राज्यसभा तक आसानी से पहुंचा देंगे. चूंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29 विधायक झारखंड विधानसभा में हैं. इसी वजह से जेएमएम काफी कंफर्टेबल फील कर रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

बीजेपी के पास भी है 'नंबर'

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी खेमे में भी आजसू के समर्थन की घोषणा के बाद राहत है लेकिन पार्टी किसी तरह के रिस्क लेने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि सभी विधायक फिलहाल 'पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन' में हैं. झारखंड विधानसभा में बीजेपी के पास कुल 25 विधायक हैं. वहीं विधानसभा ने बाबूलाल मरांडी को भी बीजेपी का वोटर माना है. ऐसे में बीजेपी के अपने 26 वोट हो जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ आजसू पार्टी ने भी खुलकर बीजेपी के प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को वोट करने की बात दोहराई है. इस तरह विधायकों के वोट का आंकड़ा बीजेपी के पास 28 हो जाता है.

रिस्क जोन में कांग्रेस

वहीं दूसरी तरफ सारी जोड़-तोड़ कांग्रेस के लिए की जा रही है. कांग्रेस की तरफ नजर डालें तो उसके 15 विधायकों के अलावा दो निर्दलीय विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की समेत भाकपा माले, एनसीपी और आरजेडी उसके फोल्डर में हैं. इनको मिलाकर कुल 20 विधायक हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- बंजर भूमि पर उगाया हैदराबादी केला, अब लाखों कमा रहे हैं देवघर के किसान भोला सिंह

बाकी के दो विधायक, निर्दलीय सरयू राय और अमित यादव पर दोनों पक्ष टकटकी लगाए बैठा है. वैसे तो सरयू राय ने बीजेपी के उम्मीदवार दीपक प्रकाश के समर्थन में वोट डालने की घोषणा की है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी महागठबंधन के विधायकों की बैठक के बाद दोनों विधायकों के समर्थन की बात कही है. इतना ही नहीं जेएमएम आजसू के समर्थन को लेकर भी वह काफी कॉन्फिडेंट है.

शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू होगी वोटिंग

वहीं राज्यसभा चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार वोटिंग शुक्रवार की सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी. झारखंड विधानसभा के कैंपस में होने वाली वोटिंग के मद्देनजर असेंबली के आसपास धारा 144 लगा दी गई है और यह गिनती होने तक प्रभावी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.