ETV Bharat / city

PM Security Breach: भाजपा नेताओं ने राजभवन के सामने दिया मौन धरना, कहा- बापू हम शर्मिंदा हैं कांग्रेस अभी जिंदा है

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 2:35 PM IST

पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर पूरे देश में राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है और पंजाब के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है. शुक्रवार को इस घटना के विरोध में भाजपा नेताओं ने राजभवन के सामने मौन धरना दिया.

BJP dharna against Congress
बीजेपी का धरना प्रदर्शन

रांची: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गर्माता जा रहा है. घटना के विरोध में भाजपा ने राजभवन के सामने मौन धारण कर धरना दिया. महानगर भाजपा द्वारा आयोजित इस मौन धरना में पूर्व स्पीकर और रांची के विधायक सीपी सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, महानगर भाजपा अध्यक्ष केके गुप्ता, भाजपा नेता मनोज मिश्रा सहित सैकड़ों भाजपा नेता शामिल हुए. राष्ट्रपिता बापू का बड़ा कट आउट लगाकर सभी दिन के 11 बजे से 1 बजे तक हुए धरना पर बैठे रहे.

इसे भी पढे़ं: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर सियासत, झामुमो का सिद्धू को सुझाव, भाजपा की रैली में कांग्रेस समर्थक भेजें और देश को गुमराह होने से बचाएं



मौन धरना के माध्यम से भाजपा नेताओं ने पीएम सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को दोषी मानते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कांग्रेस को सद्बुद्धि देने की कामना की. इस मौके पर विधायक सीपी सिंह ने पंजाब सरकार और कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते हुए पूरी घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम की सुरक्षा में चूक हुई है इससे साफ लगता है कि पंजाब सरकार की बड़ी लापरवाही है. भाजपा के लोग ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि इस दौरान पीएम मोदी बाल-बाल बच गए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बापू के सामने हमलोगों ने इसलिए दो घंटे का मौन धारण किया कि बापू हम शर्मिंदा हैं कांग्रेस अभी जिंदा है. वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कांग्रेस पर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक जानबूझकर कराने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
केन्द्र सरकार गंभीर, गृह मंत्रालय ने बनाई है विशेष समितिपीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद इस मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) ने गुरुवार को एक विशेष समिति का गठन किया है. गृह मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 05.01.2022 को फिरोजपुर, पंजाब की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.