ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, गाइडलाइन उल्लंघन का आरोप

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:36 AM IST

बीजेपी ने कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. दरअसल, मामला धनबाद जंक्शन पर इरफान अंसारी के जबरन बगैर कोरोना जांच के प्रवासी मजदूरों को ले जाने का है. इस पर बीजेपी ने राज्य सरकार से शिकायत की है.

bjp-demands-registration-of-sedition-case-against-mla-irfan-ansari-in-ranchi
बीजेपी कार्यालय

रांचीः धनबाद स्टेशन पर कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी का बगैर कोरोना जांच कराए जबरन प्रवासी मजदूरों को ले जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बीजेपी ने इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए राज्य सरकार से डॉ इरफान अंसारी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निशाने पर केंद्र सरकारः कहा- वैक्सीन से पैसा कमा रहा केंद्र

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने की निंदा

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में लगा हुआ है. वहीं राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी सभी नियमों को ताक पर रखते हुए धनबाद स्टेशन में छह प्रवासी मजदूरों को बिना कोरोना जांच कराए ही आरपीएफ के जवानों और जांच दल को फटकार लगाते हुए जबरन छुड़ा कर ले जाते हैं.

जांच दल को ठेंगा दिखाया

अमित सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मामले में विशेष रूप से संज्ञान लेते हुए विधायक इरफान अंसारी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ हेमंत सरकार रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों सहित अनेक जगहों पर कोरोना की जांच करा रही है ताकि संक्रमितों की पहचान हो तो अविलंब उसे क्वारेंटाइन किया जा सके.

वहीं, सरकार के सत्ताधारी घटक दल कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी रेल प्रशासन और जांच दल को ठेंगा दिखाकर प्रवासी मजदूरों को बिना जांच कराए जबरन छुड़ा कर ले जाते हैं. इससे यह साफ जाहिर होता है कि या तो राज्य सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर संवेदनशील नहीं है या फिर सत्ताधारी घटक दल कांग्रेस राज्य सरकार के लगाए गए नियम-कानूनों को तवज्जो नहीं देती है.

पिछली बार भी कांग्रेस ने किया था उल्लंघन

झारखंड कांग्रेस का यह कोई नया कारनामा नहीं है. इससे पूर्व में भी जब पिछली बार देश में लॉकडाउन लगा था उस समय झारखंड लौट रहे प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने बसों में ठूंस-ठूंसकर बिना कोरोना जांच कराए पाकुड़ भेज दिया था. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना के दोषी विधायक इरफान अंसारी पर अविलंब देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.