ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई पर अपनों से घिरती केंद्र सरकार, 9 सितंबर को भारतीय मजदूर संघ करेगा आंदोलन

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 1:24 PM IST

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ देशव्यापी प्रदर्शन करेग. संघ की ओर से यह प्रदर्शन 9 सितंबर को किया जाएगा. संगठन ने कहा है कि अगर सरकार फिर भी कोई कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.

etv bharat
बढ़ती महंगाई पर अपनों से घिरती केंद्र सरकार

रांची: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर अब केंद्र सरकार के अपने सहयोगी ही विरोध करते नजर आ रहे हैं. आरएसएस के मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ ने 9 सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला किया है. इस प्रदर्शन को मजबूत करने के लिए झारखंड में भी रूपरेखा तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, कहा- BJP कर रही पश्चाताप यात्रा


इसी को देखते हुए भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विनय कुमार सिन्हा ने रांची प्रवास के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि 9 सितंबर को पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी भारतीय मजदूर संघ केंद्र की नीतियों का पुरजोर विरोध करेगा और मजदूरों के हित में अपनी आवाज को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और बढ़ती महंगाई देश के मजदूरों पर लगातार प्रभाव डाल रही है. भारतीय मजदूर संघ का कहना है कि एक जिम्मेदार संगठन होने की वजह से संगठन का धर्म है कि हम सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करें.

बढ़ती महंगाई पर अपनों से घिरती केंद्र सरकार
संगठन के राष्ट्र महामंत्री विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि 9 सितंबर को विरोध प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार को बताना चाहेंगे कि सरकार जमीनी हकीकत को नहीं समझ रही है और विशेषज्ञों की सलाह पर फैसला ले रही है जो देश के मजदूरों के हित में नहीं है. रांची दौरे पर आए बीएमएस(BHARTIYA MAJDOOR SANGH) के राष्ट्रीय महामंत्री विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि 09 सितंबर को होने वाले देशव्यापी प्रदर्शन से सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आने वाले समय में हम अपने आंदोलन को और भी उग्र करेंगे.

मालूम हो कि भारतीय मजदूर संघ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा एक मजदूर संगठन है. इसीलिए 9 सितंबर को होने वाले देशव्यापी प्रदर्शन कहीं ना कहीं केंद्र सरकार पर कई सवाल खड़े कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.