ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 21 सितंबर से चलेगी भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 2:11 PM IST

IRCTC की ओर से दक्षिण भारत दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन (Bharat Darshan Special Train) चलाई 21 सितंबर से चलेगी. इसके तहत दक्षिण भारत के कई धामों का दर्शन करवाया जाएगा.

bharat darshan special train will run from 21st september in jharkhand
भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन

रांची: रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. भारत तीर्थ दर्शन योजना के तहत IRCTC की ओर से दक्षिण भारत दर्शन यात्रा की शुरुआत 21 सितंबर से करने का निर्णय लिया गया है. 10 दिन 11 रात की यह यात्रा होगी. जिसके अंतर्गत दक्षिण भारत (South India) के कई धामों का दर्शन करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जामताड़ाः फर्जी तरीके से चल रहा था रेलवे ई-टिकट का कारोबार, हिरासत में बुकिंग एजेंट


कई धाम के दर्शन

भारत दर्शन यात्रा के तहत तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, पदनाभवस्वमी मंदिर के दर्शन के अलावे रेलवे रूट के अंतर्गत आने वाले दक्षिण भारत के कई दर्शनीय स्थानों का भ्रमण यात्रियों को करवाया जाएगा. IRCTC की ओर से 21 सितंबर से भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन (Bharat Darshan Special Train) चलाई जा रही है. यह ट्रेन आसनसोल से शुरू होकर धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, रांची, टाटा, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया नागपुर होते हुए दक्षिण भारत को जाएगी.

देखें पूरी खबर
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर यात्रा

यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड (Railway Board) के निर्देश पर आईआरसीटीसी की ओर से किया जा रहा है. किफायती दर पर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन का शुल्क 900 रुपये तय किया गया है. 11 दिनों के दर्शन यात्रा का कुल पैकेज 10,395 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित है. कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगों को नकारात्मकता से निजात दिलाने के मद्देनजर यह निर्णय रेलवे बोर्ड की ओर से लिया गया है.

कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन

इस ट्रेन में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा. पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा, धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थलों का भ्रमण, यात्रा बीमा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. सभी कोचेस और पैंट्री कार समय-समय पर सेनेटाइज किए जाएंगे. सभी डोर मेट्री और रूम में गेस्ट चेकिंग के पहले सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी. सभी वॉशरूम की समय-समय पर सफाई होगी. यात्रियों के सामान तक सेनेटाइज किये जाएंगे. किचन में सभी स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मास्क, हैंड ग्लब्स का उपयोग आवश्यक है. ट्रेन में सभी यात्रियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य किट भी उपलब्ध होगी. कोरोना संक्रमण होने के कारण यदि कोई यात्री टिकट कैंसल करते हैं तो उनको फूल रिफंड दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 30, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.