ETV Bharat / city

15 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा बाबूलाल मरांडी का हेलीकॉप्टर, JVM करेगा इलेक्शन कमिशन से जांच की मांग

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 6:30 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दलों के नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा चुके हैं. इसी कड़ी में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को एक परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद मरांडी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही.

बाबूलाल मरांडी, जेवीएम सुप्रीमो

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होना है. इसके लिए तमाम राजनीतिक दलों के नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा चुके हैं. इसी कड़ी में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को एक परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद मरांडी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही.

देखें पूरी खबर

आसमान में ही मंडराता रहा हेलीकॉप्टर
दरअसल, बाबूलाल मरांडी को हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के प्रचार में हैदरनगर में चुनावी सभा को संबोधित करना था. लेकिन लोकेशन सही नहीं मिलने पर उनका हेलीकॉप्टर लगभग 15 मिनट तक आसमान में ही मंडराता रहा. ऐसे में बाबूलाल मरांडी ने सही लोकेशन नहीं दिए जाने पर इलेक्शन कमीशन से शिकायत करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: RJD का घोषणा पत्र जारी, जल, जंगल और जमीन के मुद्दे हैं शामिल

हो सकती थी अनहोनी
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि उनके प्रत्याशी ने बताया कि लोकेशन सही नहीं मिला है इसकी जांच होनी चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से कोई अनहोनी भी हो सकती थी. उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इससे कोई अनहोनी भी हो सकती थी.

Intro:रांची.झारखण्ड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को रविवार दिन में हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के प्रचार में हैदरनगर में चुनावी सभा को सम्बोधित करना था। लेकिन लोकेशन सही नही मिलने पर उनका हेलीकॉप्टर लगभग 15 मिनट तक आसमान में ही मंडराता रहा। ऐसे में बाबूलाल मरांडी ने सही लोकेशन नही दिए जाने पर इलेक्शन कमीशन से शिकायत करने की बात कही है।


Body:उन्होंने कहा कि उनके प्रत्याशी ने बताया कि लोकेशन सही नही मिला है। इसकी जांच होनी चाहिए।क्योंकि इसकी वजह से कोई अनहोनी भी हो सकती थी।उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नही की जा सकती है। इससे कोई अनहोनी भी हो सकती थी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.