ETV Bharat / city

PMGSY के 27 टेंडर निबटारे में गड़बड़ी की नहीं हुई जांच पूरी, बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:47 AM IST

बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 27 टेंडरों में गड़बड़ी (disturbance in 27 tender of PMGSY) की जांच नहीं होने पर सरकार को घेरा है.

disturbance in 27 tender of PMGSY
disturbance in 27 tender of PMGSY

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) की 27 योजनाओं के टेंडर निबटारे में गड़बड़ी की जांच (disturbance in 27 tender of PMGSY) नहीं हो पाने पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि अपने लोगों को टेंडर दिलाने के लिए इन 27 योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, इसकी जांच नहीं की गई.

बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिलाने के खेल में झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 27 योजनाओं में गड़बड़ी की गई, शिकायत के 5 महीने बाद भी जांच नहीं हुई, उल्टे फाइल दबा दी गई. राज्य में लगभग हर योजनाओं के क्रियान्वयन में खेल हो रहा है. फिर इस सरकार और इसके मुखिया को महाभ्रष्ट न कहें तो क्या कहें?'

  • अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिलाने के खेल में झारखंड में #PMGSY की 27 योजनाओं में गड़बड़ी की गई, शिकायत के 5 महीने बाद भी जांच नहीं हुई, उल्टे फाइल दबा दी गई।
    राज्य में लगभग हर योजनाओं के क्रियान्वयन में खेल हो रहा है।
    फिर इस सरकार और इसके मुखिया को महाभ्रष्ट न कहें तो क्या कहें?

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) October 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर किया गया था. इसके निबटारे के दौदान कई गड़बड़ियां उजागर हुई थी. जिसके बाद विभागीय सचिव ने इसकी जांच के आदेश दिए थे. हालांकि जांच के आदेश देने के बाद भी पांच महीने बाद इसकी रिपोर्ट नहीं आई है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी अब आरोप लगा रहे हैं कि इसकी फाइलों को जानबूझ कर दबा दिया गया है और ये कोशिश हो रही है कि किसी भी तरह टेंडर में गड़बड़ी की जांच नहीं हो. यही वजह है कि पांच महीने बाद इसकी जांच नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.