ETV Bharat / city

रांची में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, बाबूलाल मरांडी ने कहा- सख्त कार्रवाई करे सरकार

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 2:23 PM IST

रांची में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. यह कहना है भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी(BJP leader Babulal Marandi) का. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे

Etv Bharat
Etv Bharat

रांचीः दुर्गाोत्सव के बीच आज रांची में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई. असामाजिक तत्वों ने मेन रोड में मल्लाह टोली मोड़ स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा को विखंडित कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह घटनास्थल पहुंचे और पुलिस के साथ-साथ आम लोगों से बात की.

ये भी पढ़ेंः रांची में असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर को बनाया निशाना, क्षतिग्रस्त की प्रतिमा

बाबूलाल मरांडी ने दो टूक शब्दों में कहा कि पुलिस को बिना विलंब इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को पकड़ना चाहिए (babulal marandi on hanuman temple incident). उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मामले में भी अगर सरकार मुस्तैदी के साथ कार्रवाई नहीं करेगी तो कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बीच पूरे राज्य को आंदोलित करने की कोशिश की गई है. सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश की गई है.

बाबूलाल मरांडी, बीजेपी नेता

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कुछ माह पूर्व इसी पथ पर असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया था. डेली मार्केट के पास मंदिर को क्षति पहुंचायी गई थी. यह गंभीर मामला है. पुलिस को फौरन आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगालना चाहिए. इस बीच बाबूलाल मरांडी को बताया गया कि घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मौजूद इमामबाड़ा को भी क्षति पहुंचाई गयी है.

आपको बता दें कि आज सुबह जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा पाया. मूर्ति खंडित अवस्था में थी. इसकी जानकारी मिलते ही रांची के एसएसपी किशोर कौशल घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक शख्स को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर नजर रखा जा रहा है. पुलिस ने आम लोगों से किसी भी तरह के अफवाह से बचने की सलाह दी है. अभी तक पकड़े गये शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.