ETV Bharat / city

हाई स्कूलों में 825 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, वैज्ञानिक सहायक पद के लिए विज्ञापन जारी

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:25 AM IST

high school teachers in jharkhand
हाई स्कूलों में 825 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ

झारखंड के गैर अनुसूचित जिलों के 825 हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ है. वहीं झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने वैज्ञानिक सहायकों के 66 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है.

रांचीः झारखंड के 10 गैर अनुसूचित जिलों ( देवघर जिला छोड़कर) के हाई स्कूलों में इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के 825 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की तरफ से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को पत्र भेज दिया गया है. अब शिक्षा विभाग नियुक्ति प्रक्रिया पर लगी रोक को हटाने के लिए झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग को निर्देश जारी करेगा. विभाग की तरफ से निर्देश जारी होते ही हाई स्कूलों में 825 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट गंभीर, सरकार से दो सप्ताह में मांगा जवाब

दरअसल तेरह अनुसूचित जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द करने के खिलाफ यह मामला कोर्ट में जब पहुंचा तो शिक्षा विभाग ने गैर अनुसूचित जिलों के इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के शिक्षकों की नियुक्ति पर भी रोक लगा दी थी. खास बात है कि इस निर्देश से पहले ही देवघर जिला में इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के 84 शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी थी. सिर्फ 10 गैर अनुसूचित जिलों के 825 शिक्षकों की नियुक्ति अधर में लटक गई थी.

वैज्ञानिक सहायक पद के लिए निकला विज्ञापन

एक तरफ गैर अनुसूचित जिलों के 825 हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ है तो दूसरी तरफ झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने वैज्ञानिक सहायकों के 66 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इनमें 4 पद बैकलॉग के हैं. इस पद के लिए आवेदन देने की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गई है. अभ्यर्थी 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आवेदन डाल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.