ETV Bharat / city

अक्षरा सिंह का स्वैग देख बेकाबू हुए फैंस, जानें भोजपुरी दिवा ने क्यों कहा 'पतली गली से निकल'

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 9:48 PM IST

अक्षरा सिंह का नया गाना 'पतली गली से निकल' धमाल मचा रहा है. पहले से ही अक्षरा का डांस मूव दर्शकों को खूब पसंद आता रहा है लेकिन इस गाने में अक्षरा के स्वैग ने फैंस को बेकाबू कर दिया है.

Akshara singh new song
Akshara singh new song

पटनाः अक्षरा सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हिट पर हिट गानों की लाइन लगा देनेवाली भोजपुरी दिवा अक्षरा सिंह का 'पतली गली से निकल' गाना (Akshara Singh New Song Patli Gali Se Nikal Released) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. फैस को उनका स्वैग भरा अंदाज कूब पसंद आ रहा है. गाने के टाइटल से ही समझ आता है कि गाने में खूब स्वैग भरा होगा. ठीक वैसा ही अंदाज अक्षरा के इस नए गाने में है. गाने का मुखरा हो या अंतरा, फैंस उनके डांस स्टेप और एक्ट को देख बेकाबू हो गए हैं.

अक्षरा सिंह यूट्यूब चैनल से किया गया रिलीजः अक्षरा सिंह ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. इस गाने में अक्षरा और अमरदीप फोगाट के बीच नोकझोंक काफी क्यूट है. अब तक अक्षरा ने कई हिट फिल्मों और हिट गानों में काम किया है, लेकिन इस बार फैंस को एक अलग ही अंदाज धेखने को मिल रहा है. इस गाने को उन्होंने खुद ही गाया है और परफॉर्म भी किया है. इसके म्यूजिक वीडियो में अक्षरा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उनके कई अलग-अलग लुक देखे जा सकते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लाजवाब है अक्षरा और अमरजीत की केमेस्ट्रीः वीडियो में अमरजीत के साथ अक्षरा की केमेस्ट्री शानदार है. अक्षरा सिंह का ये नया गाना आते ही काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है. कुछ ही घंटों में गाने को 17 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. 'पतली गली से निकल' अक्षरा का ये नया गाना कुछ घंटों पहले ही रिलीज हुआ है. 13 अप्रैल को 5 बजे तक गाने को 1,78,663 व्यूज मिल चुके हैं. रिलीज के कुछ समय में ही गाने को लोगों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. इस गाने में अक्षरा का बोल्ड एंड ग्लैमर्स लुक देखने को मिल रहा है. गाने को जाहिद अख्तर ने लिखा है. इसका म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.