ETV Bharat / city

दमनकारी सरकार को जनता समय पर देगी जवाब, आजसू नेता का सदन के बाहर प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 12:57 PM IST

बुधवार को रांची में बीजेपी और आजसू दोनों पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ था. जिसकी दोनों ही पार्टी ने निंदा की है. इसे सरकार की दमनकारी नीति बताते हुए कहा है कि वक्त आने पर जनता जवाब देगी.

ajsu protest against incident of lathicharge in ranchi
आजसू नेता का सदन के बाहर प्रदर्शन

रांचीः आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बुधवार को हुए लाठीचार्ज के खिलाफ कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी कहा कि जिस तरीके से मौजूदा सरकार दमनकारी नीति अपना रही है आने वाले दिनों में जनता जवाब देगी.

ये भी पढ़ेंः मानसून सत्र 2021ः स्वास्थ्य मंत्री ऑटो चलाकर पहुंचे विधानसभा, सीपी सिंह की टिप्पणी पर जताया विरोध, भाजपा नेता का काउंटर अटैक

बुधवार को आजसू और बीजेपी कार्यकर्ताओ पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ जहां बीजेपी पूरे प्रदेश में काला दिवस मना रही है तो वहीं आजसू ने भी गुरुवार को काला दिवस मनाने की घोषणा की है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लाठीबाजी के खिलाफ कड़ी टिपणी करते हुए कहा है कि ऐसी दमनकारी सरकार को जनता समय आने पर जरूर जवाब देगी. इतिहास गवाह है जिस-जिस सरकार ने दमनकारी नीति अपनाई है, उस सरकार और पार्टी का बेड़ा गर्क हुआ है.

दमनकारी सरकार को जनता समय पर देगी जवाब
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सदन के अंदर नमाज रूम आवंटन करने के विरोध में बुधवार को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम किया था. जहां उन पर लाठीचार्ज किया गया. जिसमें कई नेता और कार्यकर्ता घायल हुए हैं. लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाने का घोषणा की है. वहीं बुधवार को ही आजसू पार्टी के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास घेरने का कार्यक्रम था. जहां आजसू कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. इन दोनों ही घटना को लेकर आजसू और बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Last Updated :Sep 9, 2021, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.