ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना से संक्रमित हुए एक और विधायक, आजसू एमएलए लंबोदर महतो निकले कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:02 AM IST

रांची के गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो, उनकी पत्नी और छोटे भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

AJSU MLA Lombodar Mahato found corona positive in ranchi
आजसू विधायक लंबोदर महतो कोरोना पॉजिटिव

रांची: गोमिया से आजसू के विधायक लंबोदर महतो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज उन्हें रिम्स में शिफ्ट करने की तैयारी है.

बता दें कि 28 जुलाई को उन्हें तेज बुखार हुआ था. चिकित्सकों से ऑनलाइन सलाह के आधार पर वो दवा ले रहे थे. जानकारी के मुताबिक दवा लेते ही उन्हें राहत मिल जाती थी लेकिन बुखार होने का सिलसिला नहीं रुक रहा था. जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने 1 अगस्त को सदर अस्पताल से संपर्क साधा. रांची स्थित उनके आवास पर सदर अस्पताल की एक टीम स्वैब लेकर गई थी. 2 अगस्त की शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस आधार पर वह रांची स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए.

जानकारी के अनुसार आजसू विधायक लंबोदर महतो की पत्नी और उनके छोटे भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि बार-बार तेज बुखार आने पर विधायक लंबोदर महतो ने रांची के कई निजी अस्पतालों में संपर्क साधा था ताकि उन्हें एडमिट किया जा सके. निजी अस्पतालों का साफ कहना था कि कोविड रिपोर्ट आने के बाद एडमिट करने से जुड़ा फैसला लिया जा सकता है.

ये भी देखें- सिंगापुर से दिल्ली लाया गया अमर सिंह का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार

वहीं, झारखंड में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक सीपी सिंह और विधायक मथुरा महतो भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. मुख्यमंत्री आवास में भी 17 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड में सख्ती के साथ लॉकडाउन करने की मांग भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.