ETV Bharat / city

रांची विश्वविद्यालय में रेडियो जॉकी समेत 4 नए कोर्स की होगी शुरुआत, 90.4 FM के तहत होगा संचालन

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर रांची विश्वविद्यालय की ओर से हमेशा ही फोकस किया जाता रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रबंधन टेक्निकल कोर्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेडियो जॉकी समेत नए कोर्स की शुरुआत कर रहा है.

4 new courses including Radio Jockey will be started in Ranchi University
रांची विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:59 PM IST

रांची: आरयू प्रबंधन विद्यार्थियों के पठन-पाठन में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता है. सामान्य कोर्स के अलावा विश्वविद्यालय में कई टेक्निकल कोर्स संचालित किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से जानकारी मिली है कि इसी सत्र से यूनिवर्सिटी में रेडियो जॉकी समेत 4 नए कोर्स की शुरुआत होगी.


रेडियो जॉकी समेत चार नए कोर्स की शुरुआत

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर रांची विश्वविद्यालय की ओर से हमेशा ही फोकस किया जाता रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रबंधन टेक्निकल कोर्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेडियो जॉकी समेत नए कोर्स की शुरुआत कर रहा है. एडमिशन की प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगी. इन कोर्सों का संचालन आरयू के रेडियो 90.4 एफएम के तहत किया जाएगा. सभी कोर्स के सिलेबस डिजाइन कर लिये गये हैं. रेडियो खांची के डायरेक्टर डॉ आनंद ठाकुर की देखरेख में यह कोर्स संचालित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-रांची: नए साल में सीएम से मिलेंगे स्टेट बार काउंसिल के अधिकारी, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की करेंगे मांग

एड ऑन होंगे कोर्स

जानकारी मिल रही है कि यह चारों कोर्स एड ऑन कोर्स होंगे. यूजी और पीजी की पढ़ाई करते हुए स्टूडेंट्स इसमें एडमिशन ले सकते हैं. यानी एक साथ 2 डिग्री हासिल करने के लिए विद्यार्थियों के लिए यह बेहतर साबित हो सकता है. रेडियो के क्षेत्र में 4 कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. जल्द ही इन कोर्स के संचालन को लेकर एकेडमिक काउंसिल की स्वीकृति भी ली जाएगी.

लगातार रिटायर हो रहे शिक्षक

31 दिसंबर को डोरंडा कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज के प्रिंसिपल सेवानिवृत्त हो रहे हैं. रांची यूनिवर्सिटी पीजी इकोनॉमिक्स के एचओडी डॉ रमेश शरण भी रिटायर हो रहे हैं. सत्र 2021-22 में कुल 44 टीचर और 10 नॉन टीचिंग स्टाफ रांची यूनिवर्सिटी से रिटायर होंगे. लगातार शिक्षकों की कमी हो रही है. ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग को इस ओर ध्यान देना होगा. इससे आने वाले समय में और भी शिक्षकों की कमी की मार विभिन्न शिक्षण संस्थानों को झेलनी पड़ सकती है.

रांची: आरयू प्रबंधन विद्यार्थियों के पठन-पाठन में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता है. सामान्य कोर्स के अलावा विश्वविद्यालय में कई टेक्निकल कोर्स संचालित किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से जानकारी मिली है कि इसी सत्र से यूनिवर्सिटी में रेडियो जॉकी समेत 4 नए कोर्स की शुरुआत होगी.


रेडियो जॉकी समेत चार नए कोर्स की शुरुआत

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर रांची विश्वविद्यालय की ओर से हमेशा ही फोकस किया जाता रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रबंधन टेक्निकल कोर्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेडियो जॉकी समेत नए कोर्स की शुरुआत कर रहा है. एडमिशन की प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगी. इन कोर्सों का संचालन आरयू के रेडियो 90.4 एफएम के तहत किया जाएगा. सभी कोर्स के सिलेबस डिजाइन कर लिये गये हैं. रेडियो खांची के डायरेक्टर डॉ आनंद ठाकुर की देखरेख में यह कोर्स संचालित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-रांची: नए साल में सीएम से मिलेंगे स्टेट बार काउंसिल के अधिकारी, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की करेंगे मांग

एड ऑन होंगे कोर्स

जानकारी मिल रही है कि यह चारों कोर्स एड ऑन कोर्स होंगे. यूजी और पीजी की पढ़ाई करते हुए स्टूडेंट्स इसमें एडमिशन ले सकते हैं. यानी एक साथ 2 डिग्री हासिल करने के लिए विद्यार्थियों के लिए यह बेहतर साबित हो सकता है. रेडियो के क्षेत्र में 4 कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. जल्द ही इन कोर्स के संचालन को लेकर एकेडमिक काउंसिल की स्वीकृति भी ली जाएगी.

लगातार रिटायर हो रहे शिक्षक

31 दिसंबर को डोरंडा कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज के प्रिंसिपल सेवानिवृत्त हो रहे हैं. रांची यूनिवर्सिटी पीजी इकोनॉमिक्स के एचओडी डॉ रमेश शरण भी रिटायर हो रहे हैं. सत्र 2021-22 में कुल 44 टीचर और 10 नॉन टीचिंग स्टाफ रांची यूनिवर्सिटी से रिटायर होंगे. लगातार शिक्षकों की कमी हो रही है. ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग को इस ओर ध्यान देना होगा. इससे आने वाले समय में और भी शिक्षकों की कमी की मार विभिन्न शिक्षण संस्थानों को झेलनी पड़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.