ETV Bharat / city

देवरी डैम में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, गांव में मातम, कैसे हुआ हादसा ?

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 2:08 PM IST

गिरिडीह में बड़ा हादसा हुआ है. देवरी डैम में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है. घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

3-girls-died-due-to-drowning-in-giridih
गिरिडीह में एकसाथ 3 लड़कियों की मौत

गिरिडीहः करमा पूजा के लिए बालू लाने गई तीन बच्चियों की डैम में डूबने से मौत हो गई है. यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के कैलूमारन गांव स्थित डैम की है. एक बच्ची ने आंखों देखी बताया. उसने कहा कि सबसे पहले रेणु नाम की लड़की डूबने लगी. उसे बचाने के चक्कर में दो दूसरी लड़कियां भी डूबने लगीं. अब सवाल है कि यह घटना कैसे घटी. क्या डैम के तट पर बालू निकालने के दौरान हादसा हुआ या फिर तीनों बच्चियां नहाते वक्त डूब गईं. घटना स्थल पर मौजूद एक बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोग भागकर पहुंचे. हालाकि तबतक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चियों का शव डैम से बाहर निकाला गया. तीनों बच्चियां गादीकला गांव की थीं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः नहर में डूबे दो बच्चेः मौत पर इलाके में पसरा मातम

आपको बता दें कि झारखंड के अलग-अलग जिलों से आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. कभी डैम में तो कभी वाटर फॉल क्षेत्र में डूबने से कई लोगों की जान जा चुकी है. हादसे के शिकार ज्यादातर बच्चे या नौजवान होते हैं. इस हादसे को होने से रोका जा सकता था. बच्चियों को पूजा के लिए बालू लाने या नहाने के लिए डैम में भेजना कहीं से उचित नहीं कहा जा सकता. फिलहाल, पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Sep 10, 2021, 2:08 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.