ETV Bharat / city

दुर्गोत्सव 2022: पुलिस कंट्रोल रूम से CCTV के जरिये 24 घंटे होगी निगरानी, जारी किये गए निर्देश

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:40 PM IST

दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों की सख्ती से निगरानी (Strict monitoring of puja pandals in Jharkhand) की जाएगी. इसको लेकर सभी जिला मुख्यालयों में पुलिस कंट्रोल रूप बनाया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे का लाइव फिड मिलेगा. सीसीटीवी फुटेज की निगरानी को लेकर तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

Police Control Room
पुलिस कंट्रोल रूम से CCTV के जरिये 24 घंटे होगी दुर्गा पूजा पंडाल और शहर की निगरानी

रांचीः राजधानी रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में दुर्गा पूजा के दौरान लगभग चार हजार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी (Strict monitoring of puja pandals in Jharkhand) की जाएगी. जिलों में लगाये गये सरकारी कैमरों के साथ-साथ निजी कैमरों की मदद से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही पूजा पंडालों में लगे सीसीटीवी कैमरे से आने वाली लाइव फिड को भी लगातार निगरानी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर 11 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, रांची सहित तीन जिलों में बीडीएस भी रहेगा मुस्तैद



दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस की तीसरी आंख झारखंड पुलिस के लिए बेहद सहायक सिद्ध होंगे. रांची सहित राज्य के दूसरे जिलों में सीसीटीवी के जरिए दुर्गा पूजा में उमड़ने वाली भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में हर व्यवस्था की गई है. जिलों में स्थापित पुलिस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लाइव फीड मिलेगी, जिसकी निगरानी के लिए तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि सभी पंडालों में सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है. इसका ट्रायल भी किया गया है और ट्रायल सफल रहा. जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए कैमरे और पंडालों में लगाए गए कैमरे के जरिए पूजा पंडाल और भीड़ पर नजर रखी जाएगी.

रांची में दो पुलिस कंट्रोल रूम है. एक कचहरी चौक और दूसरा धुर्वा के स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनाया गया है. दोनों जगहों से पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए ट्रैफिक व्यस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी. अगर कहीं ट्रैफिक व्यवस्था की खराब स्थिति देखने को मिलेगा, तो मॉनिटरिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान इसकी सूचना वायरलेस पर देंगे, ताकि शीघ्र जाम की समस्या का निदान किया जा सके. सीसीटीवी के जरिए सड़क हादसों पर भी नजर रखी जाएगी.

आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि सभी जिला पुलिस मुख्यालयों में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसे अलर्ट किया गया है. कंट्रोल रूप में सीसीटीवी का लाइव फीड मिलेगा, जिसकी 24 घंटे निगरानी की जाएगी. दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रण करने के साथ साथ असामाजिक तत्वों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.