ETV Bharat / city

22 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ATS, CID और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 1:29 AM IST

रांची में सीआईडी, एटीएस और रांची पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. झारखंड में स्क्रैच लॉटरी कूपन का झांसा देकर ये लोगों को ठगते थे और उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे.

साइबर अपराधी गिरफ्तार

रांची: झारखंड में स्क्रैच लॉटरी कूपन लोगों के पते पर भेजकर चूना लगाने वाले गिरोह के 22 अपराधियों को दबोचा गया है. सीआईडी, एटीएस और रांची पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से रातू रोड के देवी मंडप रोड और नोभा नगर पिस्का मोड़ में छापेमारी कर साइबर अपराधियों को दबोचा है.

ATS, CID और रांची पुलिस ने की छापेमारी

कई जगहों पर छापेमारी
रातू रोड के देवी मंडप में स्थित एक मकान में रहने वाले करीब एक दर्जन किराएदारों को दबोच लिया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर नोभा नगर से अन्य अपराधियों को दबोचा गया. पकड़े गए सभी अपराधी बिहार के पटना, नवादा, समस्तीपुर सहित अन्य जगहों के रहने वाले हैं. इस मामले को लेकर रांची पुलिस बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़ा खुलासा करेगी.

एडीजी की सूचना पर कार्रवाई
सीआईडी एडीजी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर एटीएस और रांची पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की. सीआईडी को सूचना मिली थी कि पंडरा ओपी क्षेत्र के रातू रोड में लॉटरी के नाम पर ऑनलाइन साइबर ठगी का गोरखधंधा चल रहा है. इसके सत्यापन के बाद पुलिस ने धावा बोला और लोगों को गिरफ्तार किया.

यहां की गई छापेमारी
एटीएस और सीआईडी की टीम ने सबसे पहले देवी मंडप रोड के रंजन कुमार के घर छापेमारी की. वहां से पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर नीतीश कुमार के घर में छापेमारी की. वहां से अवैध कागजातों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं देवी मंडप रोड हेसल के रहने वाले मनोज कुमार सिंह के घर रहने वाले नौ लोगों को कई कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पिस्का मोड़ स्थित नोभा नगर के रहने वाले विजय साहू के घर छापेमारी कर एटीएस और सीआईडी की टीम ने 10 लोगों को कई कागजात के साथ गिरफ्तार किया.

ऐसे करते थे ठगी
गिरोह के लोग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से डेटा जमा कर ऐसे लोगों के पते पर स्क्रैच कूपन भेजते थे, जो हाल में शॉपिंग किए हो. उनके पते पर स्क्रैच कूपन भेजा जाता है. जिसमें लिखा रहता था कि आपने शॉपिंग की थी, इसके बाद आपको कंपनी की ओर से कूपन भेजा गया है. संबंधित व्यक्ति द्वारा कूपन स्क्रैच करने के बाद दिए गए नंबर पर कॉल किया जाता था. जहां कॉल करने पर बैंक खाते में सेक्यूरिटी मनी और टैक्स के नाम पर बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करवाया जाता था.

ये भी पढ़ें- रांचीः जमानत मिलने के बाद भी क्यों खुश नहीं है ऋचा भारती, जानें पूरा मामला

चुटिया में भी हुई थी छापेमारी
बीते 11 जुलाई को चुटिया के अकांक्षा अपार्टमेंट में छापेमारी कर इसी तरह के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था. वहां से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल भेजा गया आरोपी बिहार के शेखपुरा का रहने वाला है. उसने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर फंसाता था. इसके बाद लोगों को स्क्रैच कूपन पते पर भेजा जाता था. इनाम निकलने पर सेक्योरिटी मनी और टैक्स के नाम पर ठगी की जाती थी.

Intro:झारखंड में स्क्रैच लॉटरी कूपन लोगों के पते पर भेजकर चूना लगाने वाले गिरोह के 22 अपराधियों को दबोचा गया है। सीआइडी, एटीएस और रांची पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से रातू रोड के देवी मंडप रोड और नोभा नगर पिस्का मोड़ में छापेमारी कर साइबर अपराधियों को दबोचा है। रातू रोड के देवी मंडप में स्थित एक मकान में रहने वाले करीब एक दर्जन किराएदारों को दबोच लिया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर नोभा नगर से अन्य अपराधियों को दबोचा गया। पकड़े गए सभी अपराधी बिहार के पटना, नवादा, समस्तीपुर सहित अन्य जगहों के रहने वाले हैं। इस मामले को लेकर रांची पुलिस बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़ा खुलासा करेगी।

 एडीजी की सूचना पर करवाई

 सीआइडी एडीजी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर एटीएस और रांची पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की। सीआइडी को सूचना मिली थी कि पंडरा ओपी क्षेत्र के रातू रोड लॉटरी के नाम पर ऑनलाइन साइबर ठगी का गोरखधंधा चल रहा है। इसके सत्यापन के बाद पुलिस ने धावा बोला और लोगों को गिरफ्तार किया। 


यहां की गई छापेमारी

एटीएस और सीआइडी की टीम ने सबसे पहले देवी मंडप रोड के रंजन कुमार के घर छापेमारी की। वहां से पकड़े गए अपराधियों निशानदेही पर नीतीश कुमार के घर में छापेमारी की। वहां से अवैध कागजातों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं देवी मंडप रोड हेसल के रहने वाले मनोज कुमार सिंह के घर रहने वाले नौ लोगों को कई कागजात के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद पिस्का मोड़ स्थित नोभा नगर के रहने वाले विजय साहू के घर छापेमारी कर एटीएस और सीआईडी की टीम ने 10 लोगों को कई कागजात के साथ गिरफ्तार किया। 


ऐसे करते थे ठगी

गिरोह के लोग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से डेटा जमा कर ऐसे लोगों के पते पर स्क्रैच कूपन भेजते थे, जो हाल में शॉपिंग किया हो। उनके पते पर स्क्रैच कूपन भेजा जाता है। जिसमें लिखा रहता था कि आपने शॉपिंग की थी, इसके बाद आपको कंपनी की ओर से कूपन भेजा गया है। संबंधित व्यक्ति द्वारा कूपन स्कैच करने के बाद दिए गए नंबर पर कॉल किया जाता था। जहां कॉल करने पर बैंक खाते में सेक्यूरिटी मनी और टैक्स के नाम पर बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करवाया जाता था। 


गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम

अभिनव कुमार पांडे, अजय पासवान, विक्की कुमार, राजेश कुमार, करमचंद कुमार, अखिलेश कुमार, कुणाल कुमार, पवन कुमार, रोशन कुमार, परशुराम कुमार, रोहित कुमार, अविनाश कुमार, दीपक कुमार साव, मिथिलेश पासवान, गौतम कुमार यादव ,ओम प्रकाश, सूरज कुमार ठाकुर, चंद्रशेखर सिंह, अरुण जय कुमार, विजय कुमार गुप्ता, धीरज कुमार और कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया। 


चुटिया में भी हुई थी छापेमारी : 

बीते 11 जुलाई को चुटिया के अकांक्षा अपार्टमेंट में छापेमारी कर इसी तरह के गिरोह का भंडाफोड़ किया था। वहां से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल भेजा गया आरोपित बिहार के शेखपुरा का रहने वाला है। उसने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर फंसाता था। इसके बाद लोगों को स्क्रैच कूपन पते पर भेजा जाता था। ईनाम निकलने पर सेक्यूरिटी मनी और टैक्स के नाम पर ठगी की जाती थी। 


Body:2Conclusion:3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.