ETV Bharat / city

रांची में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बची 2 महिलाएं, सब्जी चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 12:27 PM IST

रांची के बुढ़मू में दो महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों महिलाएं सब्जी चोर हैं. अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो महिलाओं के साथ मॉब लिंचिंग की बड़ी घटना हो सकती थी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

रांची में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बची 2 महिलाएं

बुढ़मू,रांची: राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में शुमार बुढ़मू के ठाकुर गांव इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. सब्जी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने शोबा गांव में 2 महिलाओं की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की है. जानकारी के मुताबिक, पिटाई के बाद दोनों महिलाओं के बाल भी काट दिए गए. घटना की जानकारी मिलते ही ठाकुरगांव के दारोगा घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों महिलाओं की जान बचाई. अगर पुलिस वक्त पर नहीं पहुंचती तो दोनों महिलाओं के साथ मॉब लिंचिंग हो सकती थी.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार, सब्जी का कारोबार करने वाली 2 महिलाएं जिसमें एक बुढ़मू थाना क्षेत्र के गुतरू और एक कांके थाना क्षेत्र के गागी गांव की रहने वाली थी. दोनों रविवार को उमेडंडा साप्ताहिक हाट से सब्जी खरीदने के बाद घर लौट रही थी. इस बीच ठाकुर गांव के बेड़वारी पावर ग्रिड के पास इनका ऑटो खराब हो गया और ये सोबा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रात में रूक गईं. इसके बाद सोमवार सुबह हाथ में सब्जी का थैला लेकर जा रहीं थीं. इसी बीच ग्रामीणों के बीच अफवाह उड़ गई कि महिलाएं खेतों से चोरी करके सब्जी ले जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- लौहनगरी में करमा विसर्जन जुलूस, झूमते दिखे सीएम रघुवर दास के भाई

इस दौरान दोनों महिलाएं रातू चटटी स्थित बाजार चली गयी. जहां पीछे से दर्जनों उग्र ग्रामीणों ने रातू पहुंचकर दोनों महिलाओं से मारपीट करते हुए सोबा गांव लेकर आए. ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ठाकुर गांव थाना प्रभारी नवीन कुमार ने महिलाओं को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और इलाज के लिए रिम्स भेज दिया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

महिलाओं के बयान के आधार पर मंगलवार को ठाकुर गांव थाना में कांड संख्या 40/19 भादवि धारा 354, 307, 147, 145, 379, 341, 342 के तहत 19 नामजद और 2 दर्जन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद मंगलवार को दर्जनों महिलाओं और पुरूषों ने थाना पहुंचकर विरोध किया. इसके साथ ही महिलाओं पर सब्जी चोर होने का आरोप लगाते हुए आवेदन भी दिया.

मामले को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि मामला संज्ञान में आने के पहले किसी भी किसान या व्यापारी द्वारा खेत या घर से सब्जी चोरी होने का कोई मामला थाना में दर्ज नहीं कराया गया. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार वो खेतों से फसल चोरी की घटना से परेशान हैं.

Intro:'मॉब लिचिंग की एक बड़ी घटना ठाकुरगांव थानेदार की सक्रियता से होते होते बच गयी,

बुढ़मू थाना के ठाकुरगांव टीओपी क्षेत्र में मॉब लिचिंग की एक बड़ी घटना ठाकुरगांव थानेदार की सक्रियता से होते होते बच गयी,मामले को लेकर मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार फसल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने सोबा गांव में दो महिलाओं को पेड़ से बांधकर पहले तो जमकर पिटाई किया इसपर भी जब ग्रामीण का मन नहीं भरा तब मानवीय संवेदनाओं को ताक में रखते हुए दोनों महिलाओं का मुंडन कर दिया गया।

क्या है मामला--
मिली जानकारी के अनुसार सब्जी का कारोबार करने वाली दो महिलाएं जिसमें एक बुढ़मू थाना क्षेत्र के गुतरू व एक कांके थाना क्षेत्र के गागी गांव की रहनेवाली थी दोनों रविवार को उमेडण्डा साप्ताहिक हाट से सब्जी खरीदने के बाद घर लौट रहीं थी इसी बीच ठाकुरगांव के बेड़वारी पावर ग्रिड के समीप इनका ऑटो खराब हो गया और ये सोबा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रूक रात में रूक गये।सोमवार की सुबह हाथ में सब्जी का थैला लेकर जा रहे थे इसी बीच ग्रामीण के बीच अफवाह उड़ गया की महिलाएं सब्जी खेतों से चोरी कर जा रहे हैं।
इस दौरान दोनों महिलाएं रातू चटटी स्थित बाजार चलीं गयीं जहां पीछे से दर्जनों उग्र ग्रामीण रातू पहुंचकर दोनों को जबरजस्ती मारपीट करते हुए सोबा गांव लेकर आये।ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई किया इसी दौरान सूचना पाकर ठाकुरगांव के ग्रामीण भी पहुंचे व पिटाई करते हुए दोनों को अधमारा कर दिया।ग्रामीण दोनों की हत्या करने पर उतारू थे इसी बीच सूचना पाकर रहनुमा बन ठाकुरगांव थाना प्रभारी नवीन कुमार मौके पर पहुंचकर महिलाओं को ग्रामीण के चंगुल से बचाया और ईलाज के लिए रिम्स भेज दिया जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।

ममला दर्ज : महिलाओं के फर्द बयान के आधार पर मंगलवार को �Body:NoConclusion:No
Last Updated : Sep 11, 2019, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.