ETV Bharat / city

रांची के मेन रोड पर सिटी बस का परिचालन शुरू, यात्रियों में खुशी तो ई-रिक्शा चालक नाराज

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 1:38 PM IST

राजधानी के मेन रोड में 10 बसों का परिचालन शुरु हो गया. जिससे यात्री काफी खुश नजर आ रहे है तो ई-रिक्शा चालकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. ई रिक्शा बैन को लेकर चालक संघ के अध्यक्ष ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

सिटी बस का परिचालन शुरू

रांचीः राजधानी के महात्मा गांधी रोड पर रविवार की सुबह से 10 सिटी बस का परिचालन शुरू हो गया है. तो वहीं ई-रिक्शा पर बैन लगा दिया गया है. जिसके बाद सड़क पर जाम की स्थिति कम देखी जा रही है. हालांकि रविवार होने की वजह से सड़क खाली है, और बसों में यात्रियों की संख्या भी कम देखी जा रही है.

देखें पूरी खबर

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक नगर निगम की 10 सिटी बसें सुबह से दौड़नी शुरू हो गई हैं. जिसमें महज 5 रुपये में यात्री सफर कर रहे हैं. वहीं ई-रिक्शा पर बैन भी लागू हो गया है. जिसके बाद सड़क ई-रिक्शा की वजह से जाम नहीं हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि सिटी बस की वजह से आम यात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही साथ ही जाम से निजात भी मिलेगी, लेकिन सिटी बसों के लिए बनाए गए ड्रॉप बॉक्स अभी भी खाली नजर आ रहे हैं. बस निर्धारित स्थान की जगह दूसरी जगह पर रोकी जा रही है जो परेशानी का सबब बन सकती है.

डीजल ऑटो संघ ने दी चेतावनी
सिटी बसों के परिचालन को लेकर अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा है कि आम जनता की सुविधा के लिए सिटी बसों का परिचालन शुरू किया गया है. अन्य रूटों पर ही अब ई-रिक्शा चलेंगी. वहीं डीजल ऑटो संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने चेतावनी दी है कि गरीबों के साथ नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा और मंगलवार से वो सिटी बसों के परमिट समेत कागजातों की जांच की करेंगे.

ये भी पढ़ें- दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, खूंटी बना ओवरऑल चैंपियन

छात्रों को होगा लाभ
इन सबके बीच सिटी बस से यात्रा कर रहे यात्रियों में खुशी की लहर है. उनका मानना है कि इससे कम खर्च में वह मेन रोड का सफर तय कर पाएंगे. वहीं छात्रों को इससे खासा लाभ मिलेगा.

Intro:रांची. राजधानी के महात्मा गांधी रोड में रविवार की सुबह से 10 सिटी बस का परिचालन शुरू हो गया है। तो वहीं ई रिक्शा पर बैन लागू ही गया है। जिसके बाद सड़क में जाम की स्थिति कम देखी जा रही है। हालांकि रविवार होने की वजह से सड़कें खाली है और बसों में यात्रियों की संख्या भी कम देखी जा रही है।


Body:रांची के ह्रदय स्थली अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक नगर निगम की 10 सिटी बसें सुबह से दौड़नी शुरू हो गई है। जिसमें महज 5 रुपये में यात्री सफर कर रहे हैं। वही ई रिक्शा पर बैन भी लागू हो गया है। जिसके बाद सड़कें ई-रिक्शा की वजह से जाम नही हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि सिटी बस की वजह से आम यात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही साथ ही जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगी। लेकिन सिटी बसों के लिए बनाए गए ड्रॉपबॉक्स अभी भी खाली ही नजर आ रहे हैं।क्योंकि बसे निर्धारित स्थान की जगह दूसरी जगह पर रोकी जा रही है। जो परेशानी का सबब बन सकती है।


Conclusion:सिटी बसों के परिचालन को लेकर अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा है कि आम जनता की सुविधा के लिए सिटी बसों का परिचालन शुरू किया गया है और अन्य रूटों पर ही अब ई रिक्शा चलेंगे। वहीं डीजल ऑटो संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने चेतावनी दी है कि गरीबों के साथ नगर निगम आंदोलन किया जाएगा। और मंगलवार से उनके द्वारा सिटी बसों के परमिट समेत कागजातों की जांच की जाएगी। लेकिन इन सबके बीच सिटी बस से यात्रा कर रहे यात्रियों में खुशी की लहर है। क्योंकि उनका मानना है कि इससे कम खर्च में वह मेन रोड का सफर तय कर पाएंगे।वहीं छात्रों को इससे खासा लाभ मिलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.