ETV Bharat / city

पलामू में युवक को लगी गोली, पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 11:04 PM IST

पलामू में युवक को गोली मारी (Youth shot in Palamu) गई है. गोली युवक के जांघ में लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया. पुलिस इस मालमे में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Youth shot in Palamu
पलामू में युवक को लगी गोली

पलामूः मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज के इलाके में फायरिंग की गई, जिससे एक युवक को गोली (Youth shot in Palamu) लग गई. युवक को जांघ में गोली लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने वालों में एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक के पास से पुलिस को पिस्टल और गोली को बरामद किया है. हिरासत में लिया गया युवक वार्ड पार्षद का बेटा बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर तीसरी बार हमला, इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी

मिली जानकारी के अनुसार रंजन और अमन बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान रंजन के जांघ में गोली लग गई. गोली लगने के बाद रंजन को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में अमर नामक युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. टाउन थाना के इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आपस में ही गोली चली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


हिरासत में लिए गए युवक से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि फायरिंग क्यों की गई और युवक हथियार कहां से लगाया था. इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घायल युवक का बयान दर्ज किया जाएगा. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस ने बताया कि जिस हथियार से गोली चली है, वह अवैध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.