ETV Bharat / city

पलामू में युवक की गला काट कर हत्या, आरोपी फरार

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 10:30 PM IST

Youth murdered by slitting his throat in Palamu
पलामू में युवक की गला काट कर हत्या

पलामू में युवक की गला काट कर हत्या (Youth murdered by slitting his throat in Palamu) कर दी गई. सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाने की पुलिस ने युवक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पलामूः सतबरवा थाना क्षेत्र में अमीन सिंह नामक व्यक्ति की गला काटकर हत्या (Youth murdered by slitting his throat in Palamu) कर दी गई. अमीन सिंह अपने ससुर के मित्र रबिंद्र विश्वकर्मा के घर विजयदशमी के अवसर पर खाना खाने पहुंचा था. इसी दौरान प्रभु विश्वकर्मा ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः पलामू में हत्या के तीन दोषियों को सश्रम उम्रकैद, 25-25 हजार रुपये जुर्माना


घटना की सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाने की पुलिस बारी गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी की पहचान हो गई है. अमीन सिंह के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार अमीन सिंह रिश्तेदार के घर खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में प्रभु विश्वकर्मा घात लगा कर बैठा था. जैसे पर आमीन को देखा, वैसे ही गड़ासा (धारदार हथियार) से हमला कर दिया. इस घटना में अमीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए तुम्बागाड़ा के नवजीवन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमीन सिंह ने तीन साल पहले प्रभु विश्वकर्मा से बाइक खरीदा था. बाइक की खरीद बिक्री में पैसे को लेकर विवाद चल रहा रहा था. इस विवाद की वजह से ही अमीन की हत्या की गई है.


अमीन सिंह मूल रूप से बिहार के सासाराम का रहने वाला है. पिछले 10 वर्षों से सतबरवा के बारी गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहा था. तीन साल पहले उसकी ससुर की मौत हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद प्रभु विश्वकर्मा फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

Last Updated :Oct 5, 2022, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.