ETV Bharat / city

पलामू में दुकानदार की गोली मार कर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 8:33 AM IST

Updated : Feb 28, 2022, 1:47 PM IST

पलामू में एक दुकानदार की हत्या गोली मारकर कर दी गई है. बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Shopkeeper shot dead in Palamu
दुकानदार की हत्या

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना देर रात की है जब बाइक सवार अपराधियों ने नकुल सिंह नामक दुकानदार को दुकान में घुसकर गोली मार दी और फरार हो गए. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पलामू में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया दोस्त पर हत्या का आरोप

मौके पर ही दुकानदार की मौत
खबर के मुताबिक गोली लगने के बाद दुकानदार नकुल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधी इलाके में आयोजित एक समारोह से भाग लेकर लौट रहे थे. एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और पूरे मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर तरहसी से पाकी पिपराटांड़ थाना की पुलिस कैंप कर रही है. शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई है वह इलाका अति नक्सल प्रभावित है और चतरा सीमा से काफी नजदीक है. गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए हैं.

Last Updated : Feb 28, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.