साल 2021 में पलामू में अपराध पर पुलिस का प्रहार, 885 अपराधी और 36 नक्सली हुए गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 7:03 AM IST

police-crackdown-on-criminals
पलामू में अपराध पर प्रहार ()

साल 2021 में पलामू में अपराध पर पुलिस नकेल कसने में कामयाब रही है. पूरे साल के दौरान 885 अपराधी और 36 नक्सली गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने 2022 में भी अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही है.

पलामू: प्राकृतिक रूप से पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा ये इलाका नक्सली हिंसा और अपराधियों के बुलंद हौसले के लिए कुख्यात है. बिहार यूपी और छत्तीसगढ़ से सटे इस पलामू में नक्सलियों की तूती बोलती है. 2021 में पलामू में कई नक्सली वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस भी यहां नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई करती रही. सालों भर पुलिस और नक्सलियों के बीच चूहे बिल्ली का खेल चलता रहा.

ये भी पढ़ें- Naxalites arrested in Palamu: JJMP कमांडर सहित 7 नक्सली गिरफ्तार, दस्ता के सुप्रीमो का भाई भी शिकंजे में

2021 में तस्करों पर रही पुलिस की नजर

पलामू तीन राज्यों की सीमा से सटे होने के कारण यहां शराब और मवेशी तस्कर हमेशा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. 2021 में भी तस्करी के कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है. साल 2021 में पलामू में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 हजार लीटर अवैध स्प्रिट को जब्त किया था. इसके अलावे बिहार के बड़े शराब माफिया विजय सिंह पटेल को भी गिरफ्तार किया गया था. सीमावर्ती इलाकों में 500 से अधिक अवैध शराब की भर्तियों को नष्ट किया गया था. इसी दौरान पलामू पुलिस ने कुख्यात पशु तस्कर के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 2 हजार पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया था.

देखें वीडियो

2021 में 885 अपराधी और 36 नक्सली गिरफ्तार

2021 में पलामू में नक्सली और अपराधियों (Criminals and Naxalites in Palamu) खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई हुई है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान जिले में तीन बार मुठभेड़ भी हुई जिसमें कई नक्सलियों का गिरफ्तार किया गया जबकि जेजेएमपी का टॉप कमांडर मुकेश भूइंया मुठभेड़ के दौरान मारा गया. पूरे साल के दौरान पुलिस कार्रवाई में 885 अपराधी और 36 नक्सली गिरफ्तार किए गए. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कुख्यात डब्लू सिंह गिरोह को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया और 24 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अफीम की खेती में शामिल 70 से भी अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस को कई घटनाओं में मिली सफलता

जिले में 2021 की कई घटनाओं ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 2021 की शुरुआती महीने में पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाका मनातू के कुंडीलपूर में आपसी विवाद में एक नक्सली और तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. जबकि वर्ष के अंतिम महीने में पलामू में लॉकर घोटाला (Locker Scam in Palamu) हुआ था. बैंक के लॉकर से करीब दो किलो सोने के जेवरात गायब कर दिए गए थे. पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए बैंक के मैनेजर डिप्टी मैनेजर समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया. पूरे मामले का पुलिस ने उद्बोधन करते हुए 95 प्रतिशत से ज्यादा चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया था.

2022 में भी जारी रहेगी कार्रवाई

पलामू के डीआईजी राज कुमार लकड़ा ने कहा कि 2021 पलामू पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा है. कई मोर्चे पर पुलिस ने बेहतरीन काम किए हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलियों और अपराधियों खिलाफ अभियान 2022 में भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- CPI-Maoists Band: हाई अलर्ट पर रेलवे, ट्रेनों की रफ्तार को किया गया कम

ये भी पढ़ें- नक्सली संगठन कर रहे कॉमबैक्ट ड्रेस का इस्तेमाल, ग्रामीणों के साथ-साथ सुरक्षाबल भी होते हैं दिग्भ्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.