ETV Bharat / city

पलामू में युवक पर बम से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, जमीन पर कब्जा करने के दौरान पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 10:29 PM IST

झारखंड विधानसभा में कार्यरत एक ड्राइवर के बेटे को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ड्राइवर के बेटे पर एक युवक पर बम से हमला करने और जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप है.

ETV Bharat
आरोपी गिरफ्तार

पलामू: झारखंड विधानसभा में कार्यरत एक ड्राइवर के बेटे को पलामू पुलिस ने बम से हमला करने और जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी भास्कर पांडेय उर्फ मोंटी पांडे मेदिनीनगर के कुंड मोहल्ला इलाके का रहने वाला है. 11 नवंबर 2020 के टाउन थाना क्षेत्र के भट्ठी मोहल्ला में गुड्डू खान नामक युवक पर बम से हमला हुआ था. इस हमले में गुड्डू खान बाल-बाल बच गया था. मामले में गुड्डू खान ने भास्कर पांडे सुधीर कुमार और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.


इसे भी पढे़ं: धनबाद में पुरानी रंजिश को लेकर झड़प, फायरिंग और बमबाजी



टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोंटी पांडे एक विवादित जमीन पर कब्जा करने के फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एक प्रेम प्रसंग के विवाद में गुड्डू खान की हत्या की योजना बनाई गई थी और उसी विवाद में बम फेंका गया था. मोंटी पांडे एक साल से फरार चल रहा था.



पूर्व मंत्री ने पुलिस पर उठाए सवाल

मोंटी पांडे की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी टाउन थाना पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारियों से मोंटी पांडे की गिरफ्तारी की वजह जाना. केएन त्रिपाठी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में वह पुलिस के साथ हैं. लेकिन अधिकारी किसी भी रैंक का हो उसे थर्ड डिग्री देने का अधिकार नहीं है. उन्होंने बताया कि रात मोंटी की मां ने उन्हें फोन पर गिरफ्तारी की जानकारी दी थी और कहा था कि उनके बेटे की जमकर पिटाई की गई है. मां ने उन्हें बताया था कि उनके बेटे के नाखून उखाड़ दिए गए हैं और पिटाई से उसकी मौत होने की बात कही थी. पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से पिटाई किए जाने के मामले को लेकर वो टाउन थाना में जानकारी लेने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.