ETV Bharat / city

पलामू में हड़ताल पर गए MMCH के डॉक्टर, चार महीने से नहीं मिला वेतन

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 11:25 AM IST

पलामू में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) के सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इनका कहना है कि पिछले चार महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कई स्तर पर बात भी की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तैनात सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है. बकाया वेतन के भुगतान को मांग को लेकर डॉक्टर कई स्तर पर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनके बकाए वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है.

मंगलवार को जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके कारण मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की ओपीडी सेवा ठप हो गई है. मंगलवार की देर रात तक सिर्फ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में इमरजेंसी की सेवा ही बहाल थी. एमएमसीएच में 17 जूनियर और सीनियर रेजिडेंट तैनात हैं.

ये भी पढ़ें: काबू में नहीं आ रहे MMCH के मनमाने डॉक्टर, सुपरिंटेंडेंट ने की पद से तौबा, कहा- मुझसे न हो पाएगा


सभी रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन पिछले चार महीने से नहीं मिला है. डॉक्टरों ने कई बार एमएमसीएच प्रबंधन को पत्र लिखा है बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. कुछ दिनों पहले डॉक्टरों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए सुपरिटेंडेंट को एक पत्र सौंपा था. पत्र में कहा गया था कि बकाए वेतन का भुगतान नहीं होता है तो वे आंदोलन पर चले जाएंगे. उस दौरान सुपरिटेंडेंट ने डॉक्टरों से पांच दिनों का वक्त मांगा था. 12 अक्टूबर तक वेतन का भुगतान नहीं होने के बाद सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टर ने बताया कि त्योहारी मौसम में वेतन नहीं मिल रहा काफी दुखद है.

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पलामू प्रमंडल का रेफरल अस्पताल है. इस हॉस्पीटल में इलाज करवाने के लिए पलामू गढ़वा लातेहार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के भी लोग पहुंचते. प्रतिदिन 700 से 800 मरीजों का इलाज यहां होता है. डॉक्टरों के हड़ताल के जाने के बाद से मरीजों का इलाज प्रभावित हुई है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.