ETV Bharat / city

शादी की खरीददारी के लिए रांची गया था नक्सली कमांडर, पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:15 PM IST

रांची में शादी की खरीददारी करने गए नक्सली कमांडर को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पलामू के आईजी को गुप्त सूटना मिली थी जिसके बाद छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Naxalite commander arrested in ranchi
नक्सली कमांडर गिरफ्तार

पलामूः अपनी शादी की खरीददारी के लिए टीपीसी का नक्सली कमांडर रांची गया हुआ था. इसी क्रम में पलामू पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली कमांडर राजेंद्र कुमार भुइयां उर्फ बादल चतरा के सिमरिया का रहने वाला है. उसकी शादी फरवरी महीने में हजरीबाग की लड़की से होनी थी.

देखें पूरी खबर

वहीं, जानकारी मिली की लड़की के परिजनों को पता ही नहीं था कि बादल नक्सली कमांडर है. आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि बादल रांची में रुका हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस की एक टीम ने रांची के रातू के इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- लातेहार में लेवी वसूलने आए दो उग्रवादी गिरफ्तार, संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा उग्रवादी संगठन के हैं सदस्य

पलामू में कई घटनाओं का आरोपी है बादल
पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि बादल पलामू में कई बड़े घटनाओं का आरोपी है. वह टीपीसी के हुसैनाबाद, हरिहारगंज इलाके का कमांडर था. हाल के दिनों में हरिहरगंज और पिपरा के इलाके में हुए हिंसक वारदातों में बादल शामिल रहा था. एसपी ने बताया कि बादल ने टीपीसी के बारे में कई अहम जानकारी दी है. जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बादल छत्तरपुर के हेसाग में हुए मुठभेड़ में शामिल भी रहा है. इस मुठभेड़ में तीन कमांडर मारे गए थे. हेसाग में पुलिस और सुरकक्षाबलों के बीच 2018 मे मुठभेड़ हुआ था.

Intro:शादी की खरीददारी के लिए रांची गया था नक्सली कमांडर, पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार

नीरज कुमार । पलामू

अपनी शादी की खरीददारी के लिए टीपीसी का नक्सली कमांडर रांची गया हुआ था, इसी क्रम में पलामू पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली कमांडर राजेंद्र कुमार भुइयां उर्फ बादल चतरा के सिमरिया का रहने वाला है। उसकी शादी फरवरी महीने में हजरीबाग कई एक लड़की के साथ होने वाली थी, लड़की के परिजनों को पता नही था कि बादल नक्सली कमांडर है। अभियान आईजी साकेत कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि बादल रांची में रुका हुआ है। इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस की एक टीम ने रांची के रातू के इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है।


Body:पलामू में कई घटनाओं का आरोपी है बादल, टीपीसी के बारे में उगला कई राज

पलामु एसपी अजय लिंडा ने बताया कि बादल पलामू में कई बड़े घटनाओं का आरोपी है। वह टीपीसी के हुसैनाबाद, हरिहारगंज इलाके का कमांडर था। हाल के दिनों में हरिहरगंज और पिपरा के इलाके में हुए हिंसक वारदातों में बादल शामिल रहा था। एसपी ने बताया कि बादल ने टीपीसी के बारे में कई अहम जानकारी दी है जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बादल छत्तरपुर के हेसाग हुए मुठभेड़ में शामिल रहा था। इस मुठभेड़ में तीन कमांडर मारे गए थे। हेसाग में पुलिस और सुरकक्षाबलो के बीच 2018 मे मुठभेड़ हुआ था।


Conclusion:गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.