ETV Bharat / city

विधायक ने की प्रखंड पदाधिकारियों के साथ  बैठक, कहा- योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है उद्देश्य

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:22 PM IST

पलामू के हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने और प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ और कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने बीडीओ से प्रवासी मजदूरों के अलावा क्षेत्र के मनरेगा मजदूरों के रोजगार की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया.

MLA meeting with Block personnel in palamu
प्रखंड कर्मियों के साथ विधायक की बैठक

पलामूः जिले के हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने और प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ और कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श कर कहा कि इस महामारी से सभी लोगों को परेशानी है. उन्होंने बीडीओ जयबिरस लकड़ा को कहा कि प्रवासी मजदूरों के अलावा क्षेत्र के मनरेगा मजदूरों को रोजगार की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करें.

विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि भूख से किसी को मरने नहीं दिया जायेगा, सभी को समय पर अनाज उपलब्ध हो इसकी निगरानी स्वयं बीडीओ करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. इसके लिए उन्होंने दूरभाष पर डीडीसी से बात की. उन्होंने डीडीसी को योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरतें. जिससे अधिक से अधिक गरीब परिवारों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचते हुए सावधानी के साथ कार्य करने की हिदायत दी.

ये भी पढे़ं- बिहार सरकार ने गरीबों और मजदूरों का किया अपमान, नैतिकता भूल गए नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव

इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने और उनका काम समय पर निष्पादित करने का निर्देश भी दिया. बीडीओ को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जाना पड़ता है. उनकी सुरक्षा के लिए पीपीई किट और एक सौ मास्क भी प्रदान किया. बैठक में बीडीओ के अलावा मनरेगा बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के अलावा कई प्रखंड कर्मी उपस्थित थे. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.