ETV Bharat / city

झारखंड में एनसीपी को मजबूत करने की जरूरतः विधायक कमलेश कुमार सिंह

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 9:59 PM IST

पलामू के हुसैनाबाद में एनसीपी की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में प्रखंड और अनुमंडल पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया. एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सब को मिलकर संगठन को मजबूत करना होगा.

MLA Kamlesh Kumar Singh
झारखंड में एनसीपी को मजबूत करने की जरूरत

पलामू: हुसैनाबाद विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने की मुहिम तेज कर दी है. सोमवार को हुसैनाबाद में पार्टी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने किया. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हमसब को मिलकर काम करना होगा.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटी NCP, विधानसभा स्तर पर की जा रही तैयारी

विधायक ने मनोनीत पदाधिकारियों के नामों की घोषण की और कहा कि हैदरनगर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि को बीससूत्री अध्यक्ष बनाया गया है. इससे अब विधायक प्रतिनिधि महबूब आलम उर्फ सज्जू खान होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का एक एक कार्यकर्ता परिवार के समान है. एनसीपी पार्टी नहीं बल्कि परिवार है. सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान बराबर है. उन्होंने कहा कि पार्टी के नियम के तहत प्रखंड, अनुमंडल, जिला और राज्य स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जवाबदेही लेनी होगी.

विधायक ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि एनसीपी जितना मजबूत होगा तो कार्यकर्ता भी मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि इस परिवार में सभी एक समान हैं. संगठन की मजबूती सभी का कर्तव्य है. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी का विस्तार जरूरी है.



कार्यक्रम में विधायक कमलेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह और युवा नेता सूर्या सिंह ने मनोनीत अध्यक्षों, सचिवों और विधायक प्रतिनिधि को पत्र सौंपा. हैदरनगर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि महबूब आलम उर्फ सज्जू खान, हुसैनाबाद अनुमंडल अध्यक्ष विनय पासवान, हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष मनदीप पासवान, मोहम्मदगंज प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू सिंह, हुसैनाबाद नगर पंचायत पार्टी उपाध्यक्ष विकास कुमार पासवान, हुसैनाबाद प्रखंड महासचिव विमलेश पासवान, हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष नीतीश सिंह, हुसैनाबाद अनुमंडल महासचिव जयप्रकाश उपाध्याय को मनोनीत किया गया है. इस अवसर पर एनसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनान खान, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, मोइन खान, विमलेश सिंह, जियाऊदीन खान, मोजीब खान सहित कई नेता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.