ETV Bharat / city

पलामूः DRDA ने किया डोभा निर्माण का निरीक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता, वर्मी कंपोस्ट के निर्माण का आदेश

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:49 PM IST

पलामू जिला में बरसात में मजदूरों को जिले में रोजगार के लिए वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता, वर्मी कंपोस्ट का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है. बीपीओ आशीष कुमार ने बताया कि टीसीबी और मेढ़बंदी निर्माण के 330 के लक्ष्य के विरुद्ध 153 में कार्य चालू है.

DRDA senior official inspected Dobha construction work in palamu
डोभा निर्माण कार्य

पलामू: डीआरडीए के वरीय पदाधिकारी पंकज कुमार ने रविवार को हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के कुकही में 3, नवडीहा में 4, लपया में 8, बरदंडा और बरेवा में 1-1 डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि डीडीसी के आदेशानुसार डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया है. वर्तमान में इस प्रखंड में 22 भाग का निर्माण कार्य चालू था. जिनके निर्माण पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के गढ़ में लेमनग्रास की खुश्बू, खूंटी के किसानों ने रांची आकर ली ट्रेनिंग

बरसात में मजदूरों के रोजगार के लिए टीसीबी वह मेढ़बंदी निर्माण के कार्य में तेजी लाने और सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग के अलावा चापानल और कूप के नजदीक सोख्ता सहित गांव के आसपास वर्मी कंपोस्ट के निर्माण का कार्य शुरू कराने का निर्देश मनरेगा बीपीओ आशीष कुमार को दिया. उन्होंने बताया कि टीसीबी और मेढ़बंदी निर्माण के 330 के लक्ष्य के विरुद्ध 153 में कार्य चालू है.

वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता और वर्मी कंपोस्ट के निर्माण का कार्य मनरेगा और 15वें वित्त मद की राशि से कराया जाना है. इस दौरान पशु शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए बरसात में भी मजदूरों को रोजगार के लिए लक्ष्य के विरुद्ध इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने तीन पशु शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया है. उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्ववर्ती वर्षों में ली गई योजना के तहत हैं. इस सब कार्यों को लेकर DRDA ने डोभा निर्माण का निरीक्षण किया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.