ETV Bharat / city

कुएं में मिला लापता मां और बच्ची का शव, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 11:01 PM IST

पलामू में 24 घंटे से लापता मां और मासूम बच्ची का शव कुआं से बरामद किया गया. दोनों की मौत को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसको लेकर परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज का आरोप लगाया. इसके अलावा देवर की ओर से महिला पर संबंध बनाने के लिए दबाव देने की बात भी सामने आ रही है.

dead body of mother and child recovered from well in palamu
dead body of mother and child recovered from well in palamu

पलामूः जिला में चैनपुर थाना क्षेत्र से 24 घंटे से लापता एक मां और उसकी दो वर्ष की बच्ची का शव कुआं से बरामद हुआ है. दोनों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. मामले में महिला के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने और देवर पर सबंध बनाने के लिए दबाव देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- तीन साल के बच्चे का कुएं में मिला शव, घर से खेलने निकला था बालक

पुलिस ने दोनों का शव कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए MMCH में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार वो महिला गुरुवार से लापता थी. गुरुवार की देर शाम चैनपुर थाना को परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की सूचना दी.

शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने गांव के कुएं में एक महिला और बच्चे का शव देखा. बाद में महिला और बच्ची की शव की की गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरी घटना पुलिस को बताई. पुलिस की मौजूदगी में दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद से देवर फरार है. महिला का पति छत्तीसगढ़ में जेसीबी चलाने का काम करता है. महिला के मायके वालों ने बताया कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की और कत्ल के बाद शव को कुआं में फेंका गया है. महिला के परिजनों ने यह भी शादी के बाद ससुराल वालों ने उनसे दहेज में नकद पैसे और एक बोलेरो गाड़ी की भी मांग की थी.

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. महिला के परिजनों का आवेदन मिला है, एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हत्या है या आत्महत्या, इसपर जांच शुरू की जाएगी. इसके अलावा मौके से फरार महिला के देवर की भी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.