ETV Bharat / city

Palamu Children's Home: तीन महीने में एक और बच्चे की मौत, डायरिया की शिकायत

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 5:05 PM IST

पलामू बाल गृह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मई में पाटन थाना पुलिस की ओर से रेस्क्यू किया गया था. नाबालिग की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.

child of Palamu Children's Care Home dies during treatment
child of Palamu Children's Care Home dies during treatment

पलामूः चिल्डेंस होम से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. पलामू बाल गृह (Palamu Children's Home) के एक 13 वर्षीय नाबालिग की इलाज के क्रम में मौत हो गई है. दो महीने पहले भी एक बच्चे की मौत हुई थी. 31 मई 2020 को पाटन थाना की पुलिस ने नाबालिग का रेस्क्यू किया था, उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले तबियत खराब हुई थी, उसे इलाज के लिए MMCH में भर्ती किया गया था. गुरुवार के दोपहर बाद MMCH में उसकी इलाज कर क्रम में मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें- पलामू बाल सुधार गृह से बच्चों के फरार होने के मामले में नया मोड़, नहीं मिल पा रहा था भरपेट भोजन


मेदिनीनगर टाउन थाना (Medininagar Town Thana) की पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार (District Child Protection Officer Prakash Kumar) ने बताया कि बच्चे के बीमार होने के बाद इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. पलामू बाल गृह (Palamu Children's Home) में फिलहाल 12 बच्चे हैं, जो जिला के विभिन्न इलाकों से रेस्क्यू किए गए हैं. दो महीने पहले बाल गृह में रहने वाले एक नाबालिग की तबियत खराब हो गई थी, उसे इलाज के लिए MMCH में भर्ती किया गया था. डॉक्टर्स ने उसे रिम्स रेफर कर दिया था, इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई थी. बाद में मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमिटी (High Level Committee) के गठन किया गया था.

कमिटी की जांच रिपोर्ट के सौंपने के एक महीने एक बच्चे की मौत हो गयी. मारे गए दोनों बच्चे दिव्यांग थे और मानसिक रूप से कमजोर थे, दोनों में डायरिया के लक्षण (Symptoms of Diarrhea) थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.