ETV Bharat / city

पलामू में 105 फीट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति बनकर तैयार, 7 मई को होगा प्राण प्रतिष्ठा

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 5:14 PM IST

पलामू में भगवान हनुमान जी की मूर्ति बनकर तैयार हो गई है. 105 फीट ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सात मई को किया जाएगा.

Statue of Lord Hanuman
पलामू में 105 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति बनकर तैयार

पलामूः हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के बराही गांव में 105 फीट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति बनाई गई है. 105 फिट की दक्षिण मुखी हनुमान जी की इस मूर्ति का 7 मई को प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. इसको लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के साधु संत और राजनीति हस्तियां शामिल होंगे.

भव्य समारोह से पहले पहाड़ और गुफा को सजाया जा रहा है. इसे लेकर कारीगर दिन रात युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. बराही गांव में 2 से 9 मई तक श्री रामदूत हनुमत प्राण प्रतिष्ठा और 51 कुंडीय हवनात्मक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कार्यक्रम होगा. इसको लेकर मंदिर परिसर में देश के कोने कोने से साधु संतो का आगवन शुरू हो गया है. यह महायज्ञ भारत के महान संत श्री श्री1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के पाद सेवक जगतगुरु श्री सुंदर राज स्वामी जी महाराज के सानिध्य में संपन्न किया जाएगा.

शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सह बराही महायज्ञ के संयोजक रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि गांव को चारों ओर पांच किलोमीटर तक महावीरी झंडे से सजाया गया है. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में तोरण द्वार बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल यात्रा को लेकर कमेटी बनाई गई है. जल यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे और शोभा यात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़ा के साथ झांकियां निकाली जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस होंगे. इसके अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ साथ उतर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड के राजनीतिक हस्तियां और ब्यूरोक्रेट को आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि यह झारखंड की एक मात्र 105 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.