ETV Bharat / city

महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, एक हफ्ते बाद भी नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 6:32 PM IST

निजी कंपनी में कार्यरत फोरमैन भरत शर्मा ने ठेका में काम करने वाली महिला मजदूर के साथ कार्यालय में अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने बिष्टुपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने फोरमैन को काम से हटा दिया.

कांसेप्ट इमेज

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ठेका कर्मी का काम के दौरान कंपनी के अंदर फोरमैन द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित महिला अपने क्षेत्र की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

जानकारी देती पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी

गौरतलब है कि निजी कंपनी में कार्यरत फोरमैन भरत शर्मा ने ठेका में काम करने वाली महिला मजदूर के साथ कार्यालय में अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने बिष्टुपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने फोरमैन को काम से हटा दिया.

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास भी किया गया. फिलहाल पंचायत प्रतिनिधि उसे न्याय दिलाने का आश्वासन देकर उसका साथ दे रही हैं. उन्होंने एसएसपी से मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़ित महिला ने बताया कि बस्ती से उसे निकालने की बात बस्तीवाले कर रहे हैं. जबकि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. ऐसे में काम के बाद घर जाने में भी अब डर लगता है. मुझे न्याय चाहिए.

वहीं, पीड़िता के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंची क्षेत्र की मुखिया पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि आरोपी ने मामले में जमानत के लिए याचिका दायर कर दी है. ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सजा दिलाए, वरना पंचायत प्रतिनिधि इसको लेकर सड़क पर उतरेंगे. मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि डीएसपी स्तर के अफसर इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी.

Intro:JAMSHEDPUR
JITENDRA KUMAR
9431301511


जमशेदपुर ।

कंपनी में काम के दौरान फोरमैन द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची । मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है वहीं एसएसपी ने बताया है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी।


Body:जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ठेका कर्मी का काम के दौरान कंपनी के अंदर फोरमैन द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित महिला अपने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है ।
गौरतलब है कि टाटा स्टील कंपनी में कार्यरत फोरमैन भरत शर्मा द्वारा ठेका में काम करने वाली महिला मजदूर के साथ कार्यालय में अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया था जिसके बाद पीड़ित महिला ने बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया था । इस घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने फोरमैन को काम से हटा दिया है वहीं वीडियो वायरल होने की घटना के बाद पीड़ित महिला द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास भी किया गया था लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने उसे न्याय दिलाने का आश्वासन देकर उसका साथ दे रहे है ।और एसएसपी से मुलाकात कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है ।

पीड़ित महिला ने बताया है की बस्ती से उसे निकालने की बात बस्तीवाले कर रहे है जबकि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा ऐसे में काम के बाद घर जाने में भी अब डर लगता है मुझे न्याय चाहिए।
बाईट पीड़ित महिला

वही पीड़िता के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंची क्षेत्र की मुखिया पंचायत समिति सदस्य ने कहा है कि आरोपी ने मामले में बेल के लिए याचिका दायर कर दिया है ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सजा दिलाये नही तो पंचायत प्रति निधि इस मामलर में सड़क पर उतरेंगे।
बाईट जोबा मार्डी मुखिया परसुडीह ।

वही इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया है कि डीएसपी स्तर के अफसर इस मामले की जांच कर रहे हैं पुलिस कार्रवाई कर रही है जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी ।
बाईट अनूप बिरथर एसएसपी



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.