ETV Bharat / city

जमशेदपुर में मोबाइल छिनतई करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, कोरोना टेस्ट के बाद भेजा गया जेल

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:26 PM IST

जमशेदपुर के शास्त्री नगर निवासी मजदा सुल्ताना से मोबाइल छिनतई मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से छीना गया मोबाइल फोन और अपराध को अंजाम देने में प्रयुक्त की गई काले रंग की बाइक जब्त कर ली गई है.

two mobile snatchers arrested and sent jail, जमशेदपुर में मोबाइल छिनतई करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी

जमशेदपुरः शहर के बिष्टुपुर पुलिस ने मोबाइल छिनतई के मामले में दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से छीना गया मोबाइल फोन और अपराध को अंजाम देने में प्रयुक्त की गई काले रंग की बाइक जब्त कर ली गई है.

मोबाइल छीन कर हुए थे फरार

इस गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बिष्टुपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणविजय शर्मा ने बताया कि बीते 17 अगस्त 2020 को शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 कदमा की मजदा सुल्ताना अपने घर से विमेंस कॉलेज बिष्टुपुर जा रही थीं. तभी ब्लू डायमंड के पास एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. मजदा ने शोर मचाया लेकिन जब तक कुछ लोग समझते तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. बिष्टुपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीआर में डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया.

और पढ़ें- चुनाव लड़ने के चक्कर में कर्जदार SBI ब्रांच मैनेजर ने शुरू कर दी रुपयों की हेराफेरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने जुगसलाई गौशाला टॉकीज के पीछे एलपी स्कूल रोड छपरिया मोहल्ला से मोहित पांडे को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने मोबाइल छिनतई की बात कबूल की. पुलिस ने उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने बागबेड़ा बजरंग टेकरी शीतला मंदिर के पास के रहने वाले रिकी कुमार चंद्रवंशी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चंद्रवंशी को भी गिरफ्तार किया और उसके पास से काले रंग की बाइक जब्त की, जिसका उपयोग इस कांड में किया गया था. वहीं दोनों अपराधियों को कोरोना टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.