ETV Bharat / city

जमशेदपुर: 3 अप्रैल को ही निकलेगा रामनवमी जुलूस, मास्क पहनकर होंगे शामिल

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 4:13 PM IST

रामनवमी पर विभिन्न अखाड़ों की ओर से निकाले जाने वाले जुलूस 3 अप्रैल को ही निकलेंगे. लोग जुलूस में सैनिटाइजर और मास्क पहनकर शामिल होंगे.

Ram Navami procession to be held in Jamshedpur on 3 April
शांति समिति की बैठक

जमशेदपुर: रामनवमी पर शहर के विभिन्न अखाड़ों से हर साल निकलने वाला जुलूस तीन अप्रैल को ही निकाला जाएगा. यह फैसला साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन प्रेक्षागृह में आयोजित केंद्रीय शांति समिति की बैठक में विभिन्न अखाड़ो समितियों ने ली. इस बैठक में शहर के सौ से भी ज्यादा अखाड़ा समिति के सदस्य शामिल थे.

देखें पूरी खबर

इस सबंध में केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष राम बाबू सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न अखाड़ों से निकालने वाले जुलूस तीन अप्रैल को अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाएंगे. इसकी तैयारियां अखाड़ा कमेटी ने कर ली है और जुलूस को लेकर 29 मार्च को एक बैठक होगी.

राम बाबू सिंह ने बताया कि जुलूस में शामिल सभी लोग मास्क पहनकर शामिल होंगे. इसके साथ ही सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी. वैसे जिला प्रशासन से कमेटी के लोगों ने आग्रह किया है कि वे सभी अखाड़ा समितियों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए ताकि जुलूस में शामिल लोग इनका प्रयोग कर सके.

ये भी देखें- निर्भया के गुनाहगारों को हुई फांसी, धनबाद की छात्राओं ने दी ये प्रतिक्रियाएं

बता दें कि शहर में 175 अखाड़ा हैं, जो शहर के विभिन्न स्थानों से जुलूस निकालते हैं. हालांकि कोरोना वायरस को लेकर पहले ही कई अखाड़ा समितियों ने इस बार बाहर के कलाकार को नहीं लाने का फैसला लिया है और कई अखाड़ा कमेटियों ने जुलूस नहीं निकलने की घोषणा भी कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.