ETV Bharat / city

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारी से निपटने को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट, तैनात किये गए अतिरिक्त RPF जवान

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 9:01 PM IST

Tatanagar railway station
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारी से निपटने को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों से निपटने को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट है. इसको लेकर बड़ी संख्या में आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है.

जमशेदपुरः सेना बहाली को लेकर केंद्र सरकार की ओर से लायी गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध जारी है. आंदोलनकारी युवा की ओर से कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन किया गया और रेल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. इन आंदोलनकारियों से निपटने के लिए रेल प्रशासन अलर्ट है. इसको लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ेंःसोमवार को झारखंड के सभी निजी और सरकारी स्कूल रहेंगे बंद, बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग का फैसला

जमशेदपुर में रेल क्षेत्र और आसपास के इलाकों में रविवार को आरपीएफ की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई. इसके साथ ही आंदोलनकारी युवाओं से अपील करते हुए कहा गया कि अपनी बातों को सरकार के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से रखें. लेकिन रेल की संपत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाये. अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

देखें पूरी खबर

टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि फ्लैग मार्च के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों से निपटने के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क और अलर्ट है. इसके लेकर स्टेशन परिसर लेकर प्लेटफॉर्म आदि जगहों पर आरपीएफ जवानों की तैनाती कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.