ETV Bharat / city

जमशेदपुर में आज से शुरू होगी ड्राइविंग लाईसेंस बनने की प्रक्रिया, जिला परिवहन विभाग ने की तैयारी

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 8:59 AM IST

जमशेदपुर में आज से ड्राइविंग लाईसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए जिला परिवहन विभाग ने सारी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जाएगा.

Jamshedpur District Transport Department
जिला परिवहन विभाग

जमशेदपुर: कोविड-19 के कारण करीब 6 माह से बंद ड्राइविंग लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. लाईसेंस बनने की प्रक्रिया से जिला परिवहन विभाग में भीड़ होने की संभावना है. इसे लेकर व्यापक तैयारियां जिला परिवहन ने कर रखी है ताकि अव्यवस्था का आलम न हो.

देखें पूरी खबर

इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से किए गए लाॅकडाउन के कारण लाईसेंस बनने की प्रक्रिया बंद थी. सरकार के आदेश के बाद आज से यह प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. अनावश्यक भीड़ न हो इसे लेकर लाईसेंस प्रक्रिया में टोकन का प्रयोग किया जा रहा है. पहले आओ और पहले पाओ के हिसाब से टोकन दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े- सरायकेला का अनोखा गांव, जहां सिर्फ है जमाइयों का बसेरा

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इसके अलावे टेस्ट ड्राईव भी किया जाएगा. इस दौरान सरकार के कोविड-19 को लेकर जारी किए गए सारे गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

Last Updated :Oct 16, 2020, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.