ETV Bharat / city

मसाज के बाद दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम रहने पर कर दी महिला की हत्या

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 6:31 PM IST

police arrested accused of murde
police arrested accused of murde

जमशेदपुर पुलिस ने पार्लर संचालिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. इसी दौरान आरोपी ने महिला की हत्या कर दी.

जमशेदपुर: जिले के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में एक पार्लर संचालिका हत्याकांड का एसएसपी ने खुलासा कर दिया है. जिला के एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला एक युवक द्वारा पार्लर संचालिका के साथ जबरन दुष्कर्म करने के प्रयास कर रहा था विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था.

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में पार्लर की संचालिका हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. दो दिन पहले पार्लर संचालिका का शव पार्लर में बरामद हुआ था. मामले का खुलासा करते हुए जिला के एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया कि केबल हरिजन बस्ती का रहने वाले राकेश मुखी ने वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि घटना के दिन राकेश नशे की हालत में पार्लर में मसाज कराने गया था. इस बीच पार्लर संचालिका को अकेला पाकर वह दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. महिला ने जब उसका विरोध किया तो राकेश उसके साथ मारपीट करने लगा इसी दौरान महिला जमीन पर गिर गई तो राकेश ने दुपट्टे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

डॉ एम तमिल वानन, एसएसपी

ये भी पढ़ें: पार्लर संचालिका की हत्याः दुकान में मिली लाश, दुष्कर्म की आशंका

हत्या को अंजाम देने के बाद राकेश अपने रिश्तेदार के घर चला गया था. वहां से भागने के बाद वह बागबेड़ा क्षेत्र में छिपा रहा और रात गुजारने के बाद वह अलग-अलग जगहों पर रहने लगा. इस दौरान पुलिस टीम को उसकी जानकारी मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से हत्या के दौरान पहना गया कपड़ा भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस राकेश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार राकेश द्वारा दुष्कर्म की बात स्वीकार नहीं की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्प्ष्ट हो पायेगा की मृतिका के साथ दुष्कर्म किया गया है या नहीं.

Last Updated :Sep 25, 2021, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.