ETV Bharat / city

जमशेदपुर: चोरी के समान के साथ 1 महिला समेत 12 चोर गिरफ्तार, अपने ही क्षेत्र के घरों में करते थे चोरी

author img

By

Published : May 28, 2019, 3:22 PM IST

जमशेदपुर में पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अपने क्षेत्र के ही घरों में चोरी करते थे. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

12 चोर गिरफ्तार

जमशेदपुर: जिला पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अपने क्षेत्र के ही घरों में चोरी करते थे. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 8 लोग चोर हैं, जबकि अन्य 4 में दो चोरी के सामानों को ठिकाने लगाता थे और दो सोनार है.

जानकारी देती पुलिस

इस बारे में सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि रामजन्म नगर में 5 से 7 अज्ञात चोर चोरी करने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर कदमा थाना प्रभारी दल-बल के साथ रामजन्म नगर फुटबॉल मैदान पहुंचे.

ये भी पढ़ें-BCCL के मशीन में लगी आग, बाल-बाल बचा ऑपरेटर, करोड़ों का नुकसान

पुलिस को आता देख वहां बैठे 56 लड़के भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करके लड़कों को पकड़ा. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए लड़कों ने बताया कि वो सभी रामजन्म नगर के निवासी है.

पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए लड़कों ने बताया कि वे सभी कदमा थाना क्षेत्र में दुकान और मकान में चोरी करने की योजना बना रहे हैं. इससे पहले इन लोगों ने ईसीसी फ्लैट उड़ान के क्वार्टर में रामजन्म नगर में घर में घुसकर रुपए, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवरात टीवी और पावर बिल सहित कई सम्मान की चोरी किया था.

पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के कई सामानों को बरामद किया. सिटी एसपी ने कहा कि इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद सोनारी और कदमा थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में जरूर कमी आएगी.

Intro:जमशेदपुर।जिला पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अपने क्षेत्र के ही घरों में चोरी करते थे ।इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 8 लोग चोर है जबकि अन्य 4 में दो चोरी के सामानों को ठिकाने लगाता था और दो सोनार हैं ।
इस संबंध में सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि रामजन्म नगर में 5 से 7 अज्ञात चोर अनंत्र जगह चोरी करने की योजना बना रहे हैं।इस सूचना पर कदमा थाना प्रभारी दल बल के साथ रामजन्म नगर फुटबॉल मैदान पहुंचे ।पुलिस को आता देख वहां बैठे 56 लड़के भागने लगे ।पुलिस ने घेराबंदी करके लड़कों को पकड़ा पूछताछ के क्रम में पकड़े गए लड़कों ने अपना नाम गणेश, लालू ,राहुल को बापी ,आशीष, ऋतिक, बोदी सरदार बताया। सभी ने अपने को रामजन्म नगर का निवासी बताया।


Body:पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए लड़कों ने बताया कि वे सभी कदमा थाना क्षेत्र में दुकान एवं मकान में चोरी करने की योजना बना रहे हैं इससे पूर्व इन लोगों ने ईसीसी फ्लैट उड़ान के क्वार्टर में रामजन्म नगर मैं घर में घुसकर रुपया मोबाइल सोने-चांदी के जेवरात टीवी एवं पावर बिल सहित कई सम्मान की चोरी की थ। पुलिसिया पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के कई सामानों को बरामद किया सिटी एसपी ने कहा कि इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद सोनारी और कदमा थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में जरूर कमी आएगी।
बाइट प्रभात कुमार सिटी एसपी जमशेदपुर


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.