ETV Bharat / city

NIT दीक्षांत समारोह 2021: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने छात्रों को दिया मेडल, पीएम मोदी के सपने को पूरा करने की अपील

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:36 PM IST

NIT दीक्षांत समारोह 2021 में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए, जबकि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो संदेश दिया. अर्जुन मुंडा ने पासऑउट छात्रों से आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान देने की अपील की.

NIT Convocation 2021
NIT Convocation 2021

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर के 11वें दीक्षांत समारोह में सिविल इंजीनियरिंग के छात्र बिट्टू कुमार और पोस्ट ग्रेज्युएट की छात्रा वाई वाहिनी को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गोल्ड मेडल प्रदान किया. वहीं, सभी 16 ब्रांच के टॉपरों को सिल्वर मेडल प्रदान करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई.

एनआईटी कॉलेज के 11वें दीक्षांत समारोह में संस्थान की ओर से इस वर्ष कुल 904 छात्रों को सर्टिफिकेट मिला. जिनमें 587 बीटेक, 145 एमटेक, 84 एमसीए व 16 पीएचडी के छात्र हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए करीब 400 छात्रों को प्रमाण पत्र लेने के लिए संस्थान द्वारा आमंत्रित किया गया था.

दीक्षांत समारोह में शामिल विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में संस्थान के पासआउट सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान देने की अपील की. उन्होंने छात्रों से न केवल अपने लिए, बल्कि प्रधानमंत्री के सपनों के भारत निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की. उन्होंने संस्थान के कैंपस की सराहना करते हुए हाई पैकेज प्राप्त छात्रों को भी अपनी शुभकामनाएं दी, अर्जुन मुंडा मुंडा ने कहा वैश्विक त्रासदी के दौर में इतना बढ़िया कैंपस मिलना अपने आप में उत्कृष्ट प्रदर्शन है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बीएड की पढ़ाई महंगी, दूसरे राज्यों में जाकर छात्र कोर्स करने को हैं मजबूर


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया वीडियो संदेश
वहीं, भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी दीक्षांत समारोह में वीडियो संदेश के माध्यम से पासऑउट छात्रों के बेहतर और उज्जवल भविष्य की कामना की. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि संस्थान ने कोरोना काल में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मास्क, सेनेटाइजर वितरण समेत जनहित के कार्य कर सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन को जो सहायता पहुंचाई है वह काबिले तारीफ है.



85 फीसदी छात्रों का हो चुका है प्लेसमेंट
इस साल संस्थान से पासआउट 85 फीसदी छात्रों का देश विदेश के अलग-अलग संस्थानों में कैंपस सलेक्शन हुआ है. इस साल 57 लाख की वार्षिक सैलरी पर विदेशी कंपनी एटलासियान ने कंप्यूटर साइंस के छह छात्रों को लॉक किया है, जो एक रिकॉर्ड है. साथ ही 40 से 50 लाख के बीच की वार्षिक सैलरी पर 42 छात्र, 30 से 40 लाख के बीच की वार्षिक सैलरी पर 65 छात्र, 20 से 30 लाख के बीच के वार्षिक सैलरी पर 120 छात्रों को बड़ी-बड़ी कंपनियों ने सेलेक्ट किया है. अब तक कंप्यूटर साइंस के 97, सिविल के 80, इलेक्ट्रिकल के 84, इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के 96, मैकेनिकल के 89, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल के 72, मेटलर्जिकल के 81 व एमसीए के 92 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.