ETV Bharat / city

टाटानगर रेलवे स्टेशन से चाकू के साथ हत्या का आरोपी गिरफ्तार, सरायेकला में वारदात के बाद बिहार भागने की कर रहा था कोशिश

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 10:15 AM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/16-August-2022/jh-eas-02-arrest-img-byterpfoc-jh10003_16082022230954_1608f_1660671594_1055.jpg
http://10.10.50.75//jharkhand/16-August-2022/jh-eas-02-arrest-img-byterpfoc-jh10003_16082022230954_1608f_1660671594_1055.jpg

सरायेकला खरसावां में हत्या (Murder in Seraikela Kharsawan) के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार (Two Criminals Arrested) किया गया है. गिरफ्तार एक युवक के पास से 14 इंच लंबा चाकू बरामद किया गया है. दोनों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) के वीआईपी पार्किंग से आरपीएफ की टीम ने एक युवक को 14 इंच लंबे चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. युवक अपने एक दूसरे साथी के साथ मिलकर सराइकेला खरसावां में एक डिलीवरी बॉय से लूटपाट कर उसकी हत्या के बाद बिहार भागने की फिराक में था. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:- पाकुड़ में नकली पिस्तौल के साथ चार युवक गिरफ्तार, चोरी की नीयत से एक मकान में घुसने का किया प्रयास

क्या है पूरा मामला: मामले में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक डिलीवरी ब्वॉय की हत्या (Delivery boy Murder) के बाद भागने की फिराक में था. पूरे मामले की जानकारी देते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि RPF की उड़न दस्ता की टीम को टाटानगर के वीआईपी पार्किंग लांज में एक संदिग्ध युवक मिला था. जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई. युवक के पास 14 इंच लंबा चाकू बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि युवक आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. जिसका नाम अजित झा उर्फ तिरछी है. इस मामले में आरआईटी थाना से सम्पर्क करने पर जानकारी मिली कि कदमा शास्त्रीनगर के रहने वाला कुणाल मल्लिक नामक डिलिवरी बॉय से लूटपाट कर चाकू मारकर हत्या की गई है. इस घटना में दो युवक शामिल है.

देखें वीडियो

दूसरा अपराधी भी गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक अजित झा अपने साथी दीपक के साथ मिलकर आरआईटी थाना क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम देकर टाटानगर से बिहार भागने के फिराक में था. अजित से मिली जानकारी पर उसके साथी दीपक की गिरफ्तारी की गई है. दोनो आरोपियों को आरआईटी थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. दोनों अपराधियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.

Last Updated :Aug 17, 2022, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.