ETV Bharat / city

जमशेदपुरः शौचालय निर्माण के पैसों का बंदरबांट, पुलिस ने मुखिया को भेजा जेल

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 12:15 PM IST

पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत के मुखिया तारने सेन सरदार को शौचालय निर्माण की राशि गबन करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में जल सहिया की भी मिली भगत बताई जा रही है. मुखिया के परिजनों ने आरोप को गलत बताया है.

मुखिया गिरफ्तार

जमशेदपुर: साल 2018 में पीएचईडी विभाग ने गांव के सभी घरों में शौचालय निर्माण के लिए मुखिया और क्षेत्र की जल सहिया को जिम्मेवारी दी गई थी. जिसमें कई पंचायतों के मुखिया और जल सहिया ने योजना के तहत मिलने वाले पैसों का बंदरबांट कर दिया. मामले का खुलासा होने पर पोटका प्रखंड क्षेत्र के मानपुर पंचायत के मुखिया तारने सेन सरदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी मुताबिक यह अनियमितता बरते जाने के कारण पोटका थाना में पीएचईडी विभाग के कनीया अभियंता ने क्षेत्र के 4 से 5 पंचायत के मुखिया और जल सहियाओं पर शौचालय राशि बिना काम के निकाले जाने का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद से सभी मुखिया फरार बताए जा रहे थे. वहीं गुरुवार को पोटका पुलिस अपने उच्च अधिकारियों के साथ मानपुर गांव पहुंचकर उक्त पंचायत के मुखिया तारने सेन को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया.

इधर, मुखिया के परिजनों से पूछने पर उन्होंने बताया की मुखिया को बिना वजह फसाया जा रहा है, क्योंकि पूरे पंचायत के घरों में शौचालय निर्माण कार्य उनके द्वारा करवाया गया था. परिजनों ने बताया कि कुछ गांव के लोग अपने यहां शौचालय निर्माण नहीं करने देते, कुछ लोगों के घरों में शौचालय निर्माण की सामग्री रखे जाने पर उसे ही लोग चुरा लेते हैं, तो कुछ लोगों के घरों में शौचालय निर्माण करने के बाद उसे तोड़ देते हैं. जिसे पुनः बनाने में डबल खर्च लगता है और इसी तरह की कुछ बातें होने के कारण हमारे भतीजे को फंसाया गया है.

वहीं थाना प्रभारी मामले में बताते हैं कि यह 2018 का मामला है. क्षेत्र के अन्य मुखिया और जल सहिया के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि लगभग 53 लाख रुपए का गबन हुआ है. उन्होंने बताया कि आज मानपुर के मुखिया की गिरफ्तारी के बाद पूछे जाने पर मुखिया तारने सेन ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर चुका है. उसने सभी निर्माण कार्यों की सूचना विभाग के अधिकारियों को लिखित रूप में दे दी है, लेकिन विभाग द्वारा मामला दर्ज करने के बाद थाने में किसी प्रकार की उक्त मामले में सूचना नहीं दी गई. केस पेंडिंग होने के कारण प्रशासन के ऊंचे अधिकारियों से थाना अधिकारियों को मिले आदेश के अनुसार कानूनी कार्रवाई की गई है.

Intro:Body:जमशेदपुर
पोटका प्रखंड क्षेत्र के मानपुर पंचायत के मुखिया तारने सेन सरदार गिरफ्तार भेजा गया जेल ।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में पीएचडी विभाग द्वारा गांव के लोगों के घरों पर शौचालय निर्माण हेतु पंचायत के मुखिया एवं क्षेत्र के जल सहिया को जिम्मेवारी शौचालय की दी गई थी । जिसमें क्षेत्र के कई पंचायतों के मुखिया एवं जल सहिया सही काम नहीं कर शौचालय में मिलने वाली राशि यो की बंदरबांट होने का मामला उजागर हुआ था। यह अनियमितता बरते जाने के कारण पोटका थाना क्षेत्र में पीएचडी विभाग के कनिया अभियंता द्वारा क्षेत्र के 4/5 पंचायत के मुखिया एवं जल सहिया द्वारा शौचालय राशि बिना काम के निकालें जाने का मामला दर्ज किया गया था। मामले दर्ज के बाद से यह सभी मुखिया फरार बताए जाते थे आज सुबह भोर होने से पूर्व पोटका पुलिस अपने उच्च अधिकारियों के साथ मानपुर गांव पहुंचकर उक्त पंचायत के मुखिया तारने सेन को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। वही मुखिया के परिजनों से पूछने पर उन्होंने बताया की मुखिया को बिना वजह फसाया जा रहा है क्योंकि पूरे पंचायत के घरों में शौचालय निर्माण कार्य उनके द्वारा करवाया जा रहा है कुछ गांव के लोग अपने वहां शौचालय निर्माण नहीं करने देते कुछ लोग के घरों में शौचालय निर्माण की सामग्री रखे जाने पर उसे ही लोग चुरा लेते हैं तथा कुछ लोगों के घरों में शौचालय निर्माण करने के बाद आलोक तोड़ देते हैं जिसे पुनः बनाने में डबल खर्च लगता है इसी तरह की कुछ बातें होने के कारण हमारे भतीजे को फंसाया गया है वही गांव के कुछ लोगों ने पूछने पर अपना नाम एवं फोटो नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मुखिया अगर गबन नहीं करता तो पुलिस क्यों उसे पकड़ती इसी बाबत थाना प्रभारी को पूछे जाने पर उन्होंने भी कैमरे की नजर मैं आने से मना करते हुए बताया कि यह 2018 का मामला है और क्षेत्र के अन्य मुखिया वह जल सैया के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया है बताया जाता है कि पर मुखिया 52/53 लाख रुपए लगभग की राशि गमन हुई है । ने बताया कि आज मानपुर के मुखिया की गिरफ्तारी के बाद पूछे जाने पर मुखिया तारने सेन ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर चुका है वह सभी निर्माण कार्यों की सूचना विभाग के अधिकारियों को लिखित रूप में दे दिया है । लेकिन विभाग द्वारा मामला दर्ज के बाद थाने में किसी प्रकार की उक्त मामले में सूचना नहीं दी गई केस पेंडिंग होने के कारण प्रशासन ने ऊंचे अधिकारी थाना अधिकारियों को मिले आदेश के अनुसार कानूनी कार्रवाई की गई है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.