ETV Bharat / city

खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक, जिले के खनिजों के पैसे से धनबाद का होगा विकास

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:38 PM IST

धनबाद के खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट परिषद की बैठक हुई. इस दौरान सांसद, विधायक समेत कई गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं बैठक के दौरान कहा गया कि खनिज संपदा से जो राशि मिलेगी उससे धनबाद के विकास कार्यों में लगाया जाएगा.

Mineral Foundation Trust Council Meeting in dhanbad
खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट परिषद की बैठक

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट परिषद की एक बुधवार को बैठक हुई. यह बैठक कोयला नगर सामुदायिक भवन में की हुई जहां जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि समेत खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट न्यास परिषद की बैठक में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, विधायक पूर्णिमा सिंह, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद उपायुक्त अमित कुमार, धनबाद एसएसपी किशोर कौशल, डीआरडीए अधिकारी आदि भी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

इस बैठक में धनबाद से खनिज संपदा से धनबाद जो राशि मिलेगी उसे कहां और किस तरीके से खर्च किया जाना है. इन सभी विषयों पर चर्चा की गई. धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की एक बैठक हुई. जिसमें जिले के अधिकारियों के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की देन है कि अब जहां पर भी खनिज संपदा को निकाला जाएगा, उन जिलों को भी इसकी राशि मिलेगी. पहले यह राशि केंद्र सरकार को चली जाती थी. धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए यह कानून लागू किया है. अब जिलों को भी इसका फायदा पहुंचाया गया है.

ये भी पढे़ं- पुलवामा घटना की बरसी पर रिटायर्ड जवानों ने शहीदों को दी श्रद्धांजली, कहा- अब तक नहीं दिया गया कठोर जवाब

सांसद ने कहा कि झारखंड में धनबाद की गिनती समृद्ध जिला में होती हैं और यहां पर खनिज संपदा से काफी राशि धनबाद को मिलेगी. राशि को कहां पर कैसे बढ़िया तरीके से खर्च किया जाए. इन सभी विषयों पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि धनबाद की सबसे बड़ी समस्या गया पुल पर जाम की समस्या है. इस राशि से वंहा पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए इस पर चर्चा हुई है. रेलवे ने भी इसपर एनओसी दे दिया है और इस पर अगर कार्य होता है तो धनबाद वासियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.

धनबाद सांसद ने कहा कि अब धनबाद की छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर न ही केंद्र सरकार न ही राज्य सरकार के पास हाथ फैलाना पड़ेगा. अब यहां के खनिजों के मिले हुए पैसे से खुद ही विकास किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.