ETV Bharat / city

बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारी संगठन चिंतित, चैंबर ने एसएसपी से की मुलाकात

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:32 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 5:55 AM IST

Merchant organizations worried about rising theft incidents in jamshedpur
बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारी संगठन चिंतित

जमशेदपुर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई हैं. चोरों की ओर से कई दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे व्यापारी जगत में भय का माहौल बना हुआ है. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनकर इस संबंध में टीम गठित कर जांच करने का आश्वासन दिया है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने एसएसपी से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है.

जमशेदपुर: शहर में लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की है. चैंबर ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. रात्रि गश्ती बढ़ाये जाने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई हैं. चोरों की ओर से कई दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे व्यापारी जगत में भय का माहौल बना हुआ है. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनकर इस संबंध में टीम गठित कर जांच करने का आश्वासन दिया है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने एसएसपी से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, DVC का उठाया मामला


ट्रेड एंड कॉमर्स के उपाध्यक्ष विजय मुनका ने बताया है कि शहर में लगातार बढ़ती चोरी की घटना चिंताजनक बात है. जिससे व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है. इसी डर को लेकर व्यापारियों की ओर से उनको शिकायतें मिल रही थीं, जिसको लेकर एसएसपी से मुलाकात की है.

Last Updated :Jan 9, 2021, 5:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.