ETV Bharat / city

रेल शाखा में मिलन समारोह का आयोजन, 26 जनवरी को माओवादी के ब्लैक डे मनाने की घोषणा पर रेल पुलिस अलर्ट

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:21 AM IST

टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में झारखंड पुलिस एसोसिएशन रेल शाखा की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में टाटानगर रेल एसपी ने चुनाव में विजयी नई टीम को बधाई देकर बेहतर वेलफेयर का काम करने की सलाह दी है. मौके पर रेल एसपी ने बताया कि माओवादियों के 26 जनवारी को ब्लैक डे मनाने की सूचना पर रेल क्षेत्र में हॉइ अलर्ट जारी किया गया है.

Meeting organized in railway branch in jamshedpur
मिलन समारोह

जमशेदपुर: टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शुक्रवार की शाम झारखंड पुलिस एसोसिएशन रेल शाखा में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन में रेल एसपी आंनद प्रकाश, टाटानगर रेल डीएसपी ए डुंगडुंग शामिल हुए. इस दौरान एसोसिएशन की नई टीम के साथ रेल एसपी ने सबका परिचय लेकर नई टीम को वेलफेयर के तहत बेहतर काम करने की सलाह दी है. इस दौरान सचिव अंगद कुमार सिंह ने अपनी भावी योजनाओं को बताते हुए रेल पुलिसकर्मियों की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में पुलिस आधुनिकीकरण का काम बाधित, नहीं हो रही उपकरणों की खरीद

वहीं, मौके पर मौजूद टाटानगर रेल एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि रेल पुलिस अपनी सूचना तंत्र को मजबूत करने का काम कर रही है. ट्रेनों के परिचालन बढ़ने से रेल पुलिस की ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है.

उन्होंने कहा कि माओवादियों के गणतंत्र दिवस के दिन ब्लैक डे मनाये जाने की सूचना पर रेल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. आरपीएफ के साथ मिलकर रेल पुलिस रेलवे ट्रैक, रेल थाना और रेल संपति की सुरक्षा के लिये संयुक्त रूप से काम कर रही है. वहीं, माओवादियों के ब्लैक डे मनाने की सूचना पर रेल पुलिस 25 से 27 जनवरी तक अलर्ट पर रहेगी. ट्रेन के परिचालन में कोई बाधा ना आये इसके लिये पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.