ETV Bharat / city

MCI की टीम ने MGM अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:56 PM IST

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को एमसीआई की तीन सदस्यी कमिटी ने जांच की. जांच के दौरान यहां कई कमियां पाई गई.

MCI team inspected MGM Hospital in Jamshedpur
MCI की टीम ने MGM अस्पताल का किया निरीक्षण

जमशेदपुर: शहर के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल (एमजीएम) में मंगलवार को एमसीआई की तीन सदस्यी कमेटी ने जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-MGM अस्पताल परिसर में अब लगेगा वाहन पार्किंग शुल्क, स्थानीय निकाय करेगी वसूली

एमआईसीयू के वार्डों का निरीक्षण

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की तीन सदस्यों की कमेटी ने अस्पताल परिषर के आपातकालीन, एक्सरे जांच घर और महिला प्रसूति विभाग में जांच की. जांच के बाद पाया गया कि मरीजों के लिए अस्पताल परिसर में पूरी व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है. कमेटी के सदस्यों ने आईसीयू और एमआईसीयू के वार्डों का निरीक्षण भी किया. इन वार्डों में भी मरीजों के लिए व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल के हॉस्टल का किया निरीक्षण, दिखी कई कमियां


अच्छी नहीं है अस्पताल की व्यवस्था

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में 2020 में एमसीआई की टीम ने करीब छः बार से अधिक यहां का दौरा किया है, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं हो पाई है, जबकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एमजीएम अस्पताल में कई बार आलाधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.